
भरत मानधन्या, इंदौर(Supercars in Indore)। इंदौर शहर में बढ़ती आबादी के साथ वाहनों की संख्या भी बढ़ी है। इसी के साथ बढ़ी है, सुपरकार्स के प्रति दीवानगी। आज इंदौर की सड़कों पर सुपरकार और एग्जोटिक कारों को सरपट दौड़ते देखा जा सकता है। इनमें से कई कारें ऐसी हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में है।
इंदौर में लग्जरी कारों के प्रति दीवानगी का आलम कुछ इस तरह से भी समझा जा सकता है कि शहर में मौजूद तीन कारें ऐसी भी हैं, जिन्हें भारत में सबसे पहले इंदौर में डिलीवर किया गया था।
मालवा सुपरकार्स क्लब के फाउंडर अशेंद्र सिंह गौड़ ने बताया कि इंदौर में जितनी भी एग्जोटिक कारें हैं, वे मुंबई और दिल्ली से मंगवाई जाती हैं। इनमें फरारी, लैंबार्गिनी, मैक्लारेन, रोल्स रायस, पोर्शे, बैंटले सहित अन्य ब्रांड की कारें शामिल हैं। इन कारों के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स मॉडल के अनुसार अलग-अलग हैं।
इंदौर में सुपरकार्स का चलन 2018 के बाद से शुरू हुआ। इस दौरान शहर में पांच-दस स्पोर्ट्स कारें ही हुआ करती थीं, लेकिन साल 2020 के बाद से सुपरकार की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई और आज इंदौर में 50 से ज्यादा लग्जरी कारें मौजूद हैं।
एक तरफ जहां इन सुपरकार की कीमत करोड़ों में हैं, वहीं इनका कस्टमाइजेशन भी महंगा है। इसका इंटीरियर लेदर 10 से 25 लाख रुपये तक होता है। इसमें अल्कनटारा लेदर की कीमत 10 से 20 लाख रुपये तक है। इसका पेंट भी पांच से 50 लाख रुपये तक होता है।
लैंबार्गिनी हुराकन एडब्ल्यूडी ईवो कूपे