ये कैसा खौफ... होमवर्क के डर से जयपुर भागे तीन बच्चे, ट्रेन में टीटी ने पकड़ा
बच्चों ने बताया स्कूल में होमवर्क मिला था, उसके कारण घर छोड़ दिया था। दो अन्य बच्चों से भी भागने के लिए चर्चा हुई थी लेकिन उन्होंने साथ चलने से मना कर दिया। तीनों ने रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ी और जयपुर चले गए। रास्ते में टीटी ने पूछताछ की और जयपुर पुलिस की मदद से चाइल्ड लाइन पहुंचा दिया।
Publish Date: Fri, 25 Jul 2025 07:38:27 PM (IST)
Updated Date: Fri, 25 Jul 2025 07:38:27 PM (IST)
होमवर्क के डर से भागे तीन बच्चे। (सांकेतिक तस्वीर) नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। स्कूल में मिले होमवर्क के दबाव में तीन बच्चों ने घर छोड़ दिया। ट्रेन में इधर-उधर घुमता देख टीटी को शक हुआ और तीनों को पकड़ लिया। बच्चों को जयपुर में चाइल्ड लाइन के सुपुर्द किया गया। सदर बाजार पुलिस ने तीनों को बरामद कर लिया है। उनके अपहरण का केस दर्ज किया गया था।
तीनों के अपहरण का केस हुआ था दर्ज
सदर बाजार टीआइ यशवंत बड़ौले के मुताबिक कुशवाह नगर, भागीरथपुरा और लोखंडेवाला क्षेत्र के बच्चे मल्हार आश्रम स्कूल में पढ़ते है। बच्चे रोजाना की तरह स्कूल आते थे। 22 जुलाई को स्कूल छूटने के बाद भी घर नहीं पहुंचे तो स्वजन तनाव में आ गए। पुलिस और स्वजन ने काफी तलाशा। रात में तीनों के अपहरण का केस दर्ज किया गया।
ये भी पढ़ें- शर्मनाक... नशे में धुत्त सेना के जवान ने महिला यात्री की सीट के पास की पेशाब, आरपीएफ ने किया गिरफ्तार
होमवर्क के डर ने भागे थे तीनों
बुधवार को खबर मिली बच्चों को जयपुर में पकड़ा गया। पुलिसकर्मी और स्वजन चाइल्ड लाइन से इंदौर लेकर आ गए। बच्चों ने बताया स्कूल में होमवर्क मिला था, उसके कारण घर छोड़ दिया था। दो अन्य बच्चों से भी भागने के लिए चर्चा हुई थी लेकिन उन्होंने साथ चलने से मना कर दिया। तीनों ने रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ी और जयपुर चले गए। रास्ते में टीटी ने पूछताछ की और जयपुर पुलिस की मदद से चाइल्ड लाइन पहुंचा दिया।