IRCTC Indian Railways: दिसंबर में इंदौर से चलेगी पर्यटन ट्रेऩ, पुरी और अयोध्या की कराएगी यात्रा
IRCTC Indian Railways: आठ रात और नौ दिनों की इस यात्रा में पुरी, गंगासागर, कोलकाता, वैद्यनाथ, वाराणसी व अयोध्या के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Wed, 08 Nov 2023 10:50:12 AM (IST)
Updated Date: Wed, 08 Nov 2023 02:47:48 PM (IST)
दिसंबर में इंदौर से चलेगी पर्यटन ट्रेऩ, पुरी और अयोध्या की कराएगी यात्राIRCTC Indian Railways: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (आइआरसीटीसी) द्वारा संचालित भारत गौरव पर्यटन ट्रेन 16 दिसंबर को इंदौर से रवाना होगी। ट्रेन में देवास, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, रानी कमलापति, इटारसी, जबलपुर, कटनी और अनूपपुर स्टेशनों से भी यात्री सवार हो सकेंगे।
![naidunia_image]()
आठ रात और नौ दिनों की इस यात्रा में पुरी, गंगासागर, कोलकाता, वैद्यनाथ, वाराणसी व अयोध्या के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। यात्रियों को इकोनामी श्रेणी में 14,800 और स्टैंडर्ड श्रेणी में 23,400 रुपये खर्च करने होंगे। कम्फर्ट श्रेणी में 30,600 रुपये खर्च उठाना होगा। इसमें भोजन, बसों से दर्शनीय स्थलों की यात्रा, होटल की सुविधा मुहैया शामिल रहेगी। इसकी बुकिंग आइआरसीटीसी की साइट और अधिकृत एजेंटों से करा सकते हैं।
रतलाम मंडल से होकर चलेगी त्योहारी स्पेशल ट्रेन
पश्चिम रेलवे द्वारा त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए रतलाम मंडल के रतलाम स्टेशन पर ठहराव के साथ राजकोट से बरौनी के मध्य स्पेशल ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराया के साथ किया जाएगा।राजकोट-बरौनी स्पेशल 10 नवम्बर से 29 दिसंबर तक राजकोट से प्रति शुक्रवार को 12.50 बजे चलेगी। रविवार को 3.30 बजे बरौनी जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में राजकोट स्पेशल 12 नवंबर से 31 दिसंबर तक बरौनी से प्रति रविवार को दोपहर 1.45 बजे चलेगी और मंगलवार को सुबह 5.50 बजे राजकोट पहुंचेगी।