Train From Indore: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। रेलवे के अलग-अलग मंडल में कार्यों के कारण ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी, तो कुछ को शार्ट टर्मिनेट किया गया है। इंदौर से चलने वाली इंदौर-गांधीधाम एक्सप्रेस अहमदाबाद तक चलेगी। अहमदाबाद मंडल के अहमदाबाद-विरमगाम खंड में ब्लाक के कारण ट्रेन का संचालन प्रभावित होगा।
इंदौर से 22 अक्टूबर को चलने वाली गाड़ी संख्या 20936
इंदौर गांधीधाम एक्सप्रेस अहमदाबाद स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा अहमदाबाद से गांधीधाम के मध्य निरस्त रहेगी। वहीं 23 अक्टूबर को गांधीधाम से चलने वाली गाड़ी संख्या 20935 गांधीधाम इंदौर एक्सप्रेस अहमदाबाद से चलेगी तथा गांधीधाम से अहमदाबाद के मध्य निरस्त रहेगी। ऐसे में यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा। पहले से बुकिंग करवा चुके यात्रियों को अहमदाबाद से गांधीधाम तक का सफर अन्य साधनों से करना होगा। वहीं वापसी में अहमदाबाद तक अन्य साधनों से पहुंचकर ट्रेन पकड़ना होगी।
वाराणसी मंडल में दो ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेगी
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली दो जोड़ी ट्रेनें, वाराणसी स्टेशन पर इंजन रिवर्सल की समस्या को देखते हुए अस्थाई रूप से परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है। अब ये ट्रेनें प्रयागराज होकर जाएगी। 31 अक्टूबर तक अहमदाबाद से चलने वाली गाड़ी संख्या 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस वाया छिवकी प्रयागराज- प्रयागराज-रामबाग-बनारस- वाराणसी-वाराणसी सिटी-गोरखपुर चलेगी। 30 अक्टूबर तक गोरखपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रसे वाया गोरखपुर-वाराणसी सिटी-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज-छिवकी प्रयागराज चलेगी। 23 एवं 30 अक्टूबर, 2023 को बान्द्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्या 19091 बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस वाया छिवकी प्रयागराज- प्रयागराज-प्रयागराज रामबाग-बनारस- वाराणसी-वाराणसी सिटी-गोरखपुर चलेगी। 24 एवं 31 अक्टूबर को गोरखपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19092 गोरखपुर बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस वाया गोरखपुर-वाराणसी सिटी-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज-छिवकी प्रयागराज चलेगी।