Train From Indore: मालवा एक्सप्रेस का पावर फेल, सवा घंटे खड़ी रही ट्रेन
Train From Indore: ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए रतलाम मंडल द्वारा इंदौर–पुणे स्पेशल ट्रेन के फेरों को 29 फरवरी तक बढ़ा दिया है।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Thu, 01 Feb 2024 09:35:40 AM (IST)
Updated Date: Thu, 01 Feb 2024 11:55:19 AM (IST)
मालवा एक्सप्रेस का पावर फेल, सवा घंटे खड़ी रही ट्रेनHighLights
- महू-मां वैष्णोदेवी कटरा मालवा एक्सप्रेस बुधवार को उज्जैन के आगे ताजपुर और तराना के बीच पावर फेल होने से सवा घंटे खड़ी रही।
- बेरछा स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी के इंजन से मालवा एक्सप्रेस को भोपाल की ओर रवाना किया गया।
- रतलाम मंडल द्वारा इंदौर–पुणे स्पेशल ट्रेन के फेरों को 29 फरवरी तक बढ़ा दिया है।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर Train From Indore। महू-मां वैष्णोदेवी कटरा मालवा एक्सप्रेस बुधवार को उज्जैन के आगे ताजपुर और तराना के बीच पावर फेल होने से सवा घंटे खड़ी रही। बेरछा स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी के इंजन से मालवा एक्सप्रेस को भोपाल की ओर रवाना किया गया।
उज्जैन के आगे दोपहर 2.30 बजे ताजपुर और तराना के बीच अचानक ओवरहेड इलेक्टि्रक लाइन ट्रिप हो गई। 2.50 बजे
मालवा एक्सप्रेस का पावर फेल हो गया। सवा घंटे तक ट्रेन खड़ी रही। इसके बाद बेरछा रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी का इंजन लगाया गया।
इंदौर-पुणे-इंदौर के फेरे बढ़ाए
ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए
रतलाम मंडल द्वारा इंदौर–पुणे (09324) स्पेशल ट्रेन के फेरों को 29 फरवरी तक बढ़ा दिया है। पहले इंदौर से अंतिम फेरा बुधवार को रवाना हुआ है, लेकिन पुणे के लिए नियमित ट्रेन चलने के बावजूद इस ट्रेन की मांग बढ़ रही है। यह ट्रेन प्रति बुधवार को
इंदौर से रवाना होती है। इंदौर-लिंगमपल्ली एक्सप्रेस और इंदौर-पुरी एक्सप्रेस में बढ़ रही वेटिंग के चलते मंडल द्वारा दोनों ट्रेन में अतिरिक्त एक-एक स्लीपर कोच लगाया गया है।