Train Cancelled List: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। इंदौर-देवास-उज्जैन रेल खंड में बरलई से इंदौर के बीच दोहरीकरण कार्य किया जा रहा है। बरलई से मांगलिया के बीच दोहरीकरण के अंतिम कार्य पूर्ण करने के लिए रेलवे ने ब्लाक लिया है। गुरुवार से इंदौर से चलने वाली दो दर्जन ट्रेनें प्रभावित होंगी। कई ट्रेनों को निरस्त और शार्ट टर्मिनेट किया गया है। एक दर्जन ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।
ये ट्रेनें निरस्त
- 09535 डां. आंबेडकर नगर- रतलाम डेमू स्पेशल, 09536 रतलाम-डा. आंबेडकर नगर डेमू स्पेशल, 09354 इंदौर-उज्जैन पैसेंजर स्पेशल, 09353 उज्जैन- इंदौर पैसेंजर स्पेशल।
शार्ट टर्मिनेट
- 14 से 29 दिसंबर तक 18234 बिलासपुर- इंदौर एक्सप्रेस उज्जैन स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी तथा उज्जैन से इंदौर के मध्य निरस्त रहेगी।
- 15 से 30 दिसंबर तक 18233 इंदौर-बिलासपुर एक्सप्रेस उज्जैन स्टेशन से शार्ट टर्मिनेट होगी तथा इंदौर से उज्जैन के मध्य निरस्त रहेगी।
- 15 से 30 दिसंबर 22983 कोटा- इंदौर एक्सप्रेस मक्सी स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी तथा मक्सी से इंदौर के मध्य निरस्त रहेगी।
- 15 से 30 दिसंबर 22984 इंदौर कोटा एक्सप्रेस मक्सी स्टेशन से शार्ट टर्मिनेट होगी तथा इंदौर से मक्सी के मध्य निरस्त रहेगी।
ये ट्रेनें फतेहाबाद रूट से चलेंगी
- 15 से 30 दिसंबर तक 12919 डा. आबेडकर नगर- श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा एक्सप्रेस, 14 से 29 दिसंबर तक 12920 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा-डा. आबेडकर नगर एक्सप्रेस, 14 से 29 दिसंबर तक 19344 छिंदवाड़ा-इंदौर एक्सप्रेस, 15 से 30 दिसंबर तक 19343 इंदौर- सिवनी एक्सप्रेस, 19 से 26 दिसंबा तक 20974 रामेश्वरम-फिरोजपुर एक्सप्रेस, 18 से 25 दिसंबर तक 22941 इंदौर-उधमपुर एकसप्रेस, 18 से 27 दिसंबर तक 19313 इंदौर-पटना एक्सप्रेस, 15 से 29 दिसंबर 19314 पटना-इंदौर एक्सप्रेस, 16 से 30 दिसंबर 19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस, 18 से 25 दिसंबर 19322 पटना-इंदौर एक्सप्रेस, 15 से 29 दिसंबर 19308 इंदौर-एक्सप्रेस।