Trains from Indore: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। होली का त्योहार करीब आते ही इंदौर से चलने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों में लंबी वेटिंग शुरू हो गई है। हालांकि रेलवे ने होली स्पेशल के रूप में हावड़ा, मुंबई और पटना के लिए एक-एक स्पेशल ट्रेन भी शुरू की है। बावजूद वेटिंग कम नहीं हुई। इंदौर से मां वैष्णो देवी जाने वाली मालवा एक्सप्रेस में रविवार को 94 से ऊपर वेटिंग चल रही थी। इसी तरह इंदौर से दिल्ली जाने वाली सराय रोहिल्या इंटरसिटी में वेटिंग 146 पार हो चुकी है। प्रयागराज एक्सप्रेस में स्लीपर क्लास में 70 से अधिक वेटिंग चल रही है। अन्य ट्रेनों में भी यही स्थिति है।
त्योहार आते ही इंदौर आने-जाने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग शुरू हो जाती है। इस बार भी होली के सप्ताहभर पहले से ही ट्रेनों में लंबी वेटिंग शुरू हो चुकी है। इंदौर-दिल्ली के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस में 23 मार्च को स्लीपर में 146 और थर्ड एसी में 106 वेटिंग चल रही है। इंदौर से मां वैष्णो देवी जाने वाली मालवा एक्सप्रेस में 23 मार्च को स्लीपर में 93 और थर्ड एसी में 53 वेटिंग है। महू-इंदौर-रीवा एक्सप्रेस में 22 मार्च को 127 वेटिंग चल रही है। इसी तरह जयपुर एक्सप्रेस में 87 वेटिंग चल रही है। इसके साथ ही अवंतिका, शिप्रा, प्रयागराज, पुणे आदि ट्रेनों में भी लंबी वेटिंग चल रही है।
- रतलाम मंडल द्वारा होली के त्योहार को लेकर तीन स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। इसमें पहली ट्रेन महू-पटना एक्सप्रेस है। यह स्पेशल ट्रेन 22 मार्च से 12 अप्रैल तक प्रति शुक्रवार सुबह 4.05 बजे महू से रवाना होकर 4.29 बजे इंदौर पहुंचेगी। देवास, उज्जैन होते हुए शनिवार रात 3.30 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 23 मार्च से 13 अप्रैल तक प्रति शनिवार पटना से महू के लिए रवाना होगी
- बांद्रा टर्मिनल-इंदौर स्पेशल ट्रेन (09047) 18 और 25 मार्च सोमवार को बांद्रा टर्मिनल से शाम 5.10 बजे चलकर मंगलवार सुबह 6.30 बजे इंदौर पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में इंदौर बांद्रा टर्मिनल स्पेशल ट्रेन (09048) 19 और 26 मार्च मंगलवार को रात 9.20 बजे चलकर बुधवार दोपहर 12.30 बजे बांद्रा टर्मिनल पहुंचेगी।
- इंदौर-हावड़ा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (09335) 15, 22 और 29 मार्च को प्रति शुक्रवार रात 11.30 बजे इंदौर से चलकर रविवार सुबह 6.55 बजे हावड़ा पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में हावड़ा-इंदौर सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन (09336) 17, 24 और 31 मार्च को प्रति रविवार शाम 5.45 बजे हावड़ा से रवाना होकर मंगलवार रात 12.50 बजे इंदौर पहुंचेगी।