Indore Illegal Constuction: इंदौर के गुंडे साजिद चंदनवाला के दो और जितेंद्र तायड़े का एक अवैध निर्माण ध्वस्त
Indore Illegal Constuction इंदौर के रानीपुरा क्षेत्र और व्यास नगर में नगर निगम, पुलिस और प्रशासन की संयुक्त मुहिम।
By sameer.deshpande@naidunia.com
Edited By: sameer.deshpande@naidunia.com
Publish Date: Wed, 18 Nov 2020 03:39:52 PM (IST)
Updated Date: Wed, 18 Nov 2020 03:46:56 PM (IST)

इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि), Indore Illegal Constuction। नगर निगम, पुलिस और जिला प्रशासन ने बुधवार से शहर के छंटे हुए गुंडों के अवैध निर्माणों को जमींदोज करने का अभियान शुरू कर दिया। पहले मुहूर्त में गुंडे साजिद चंदनवाला के रानीपुरा स्थित दो और जितेंद्र उर्फ नानू तायड़े के व्यास नगर स्थित अवैध मकान पर प्रशासन का बुलडोजर चला। दोनों जगह शांतिपूर्ण ढंग से कार्रवाई हो गई और कहीं कोई विवाद-हंगामा नहीं हुआ।
कार्रवाई की रणनीति मंगलवार को ही तय हो चुकी थी। सुबह 6.30 बजे निगम का अमला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के साथ सबसे पहले रानीपुरा पहुंचा। वहां संत रविदास मार्ग पर गणेश मार्केट के पास साजिद द्वारा जी प्लस वन आकार के भवन में अवैध रूप से बनाई गई तीन दुकानें और गोदाम पोकलेन मशीन की मदद से गिराए गए। करीब 1500 वर्गफीट क्षेत्रफल जमीन पर ये दुकानें-गोदाम नाले किनारे अवैध रूप से बनाई गई थीं। कार्रवाई से पहले ही दुकानों और गोदामों को खाली करने का नोटिस निगम दे चुका था। हालांकि, संकरी जगह की वजह से पोकलेन मशीन को कार्रवाई के लिए पहुंचाने में काफी दिक्कत हुई।
दूसरी कार्रवाई रानीपुरा पत्ती बाजार स्थित साजिद के दूसरे अवैध निर्माण पर की गई। वहां करीब 2000 वर्गफीट से ज्यादा क्षेत्रफल में एक अवैध गोदाम बना था, जिसमें बड़ी मात्रा में कबाड़, गत्ते और अन्य फालतू सामान भरा हुआ था। यह कार्रवाई भी शांतिपूर्ण ढंग से हो गई। इस दौरान अपर आयुक्त देवेंद्रसिंह, उपायुक्त लता अग्रवाल, मुख्य नगर नियोजक विष्णु खरे और जोनल अधिकारी नागेंद्रसिंह भदौरिया समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। दोनों कार्रवाइयों में लगभग दो घंटे का समय लगा। इस दौरान कुछ महिलाएं मौजूद थीं, जिन्हें साजिद के परिवार का बताया गया है। हालांकि, उन्होंने कहीं कार्रवाई का विरोध नहीं किया।
स्वजन कहने लगे- मत तोड़ो मकान
रानीपुरा की कार्रवाई के बाद उपायुक्त अग्रवाल कालानी नगर के पास स्थित व्यास नगर पहुंची। यह इलाका जोन-16 वार्ड एक में आता है। वहां निगम अधिकारी अवधेश जैन और सुधीर गुलवे की मौजूदगी में गुंडे जितेंद्र का जी प्लस वन आकार का पक्का मकान तोड़ा गया। इसका आकार लगभग 600 वर्गफीट था। मकान में गुंडे की मां और अन्य स्वजन थे। कुछ महिलाएं उपायुक्त के पास कार्रवाई नहीं करने का आग्रह करने पहुंची, लेकिन उपायुक्त ने उन्हें प्रशासनिक आदेश का हवाला देकर समझाया। निगम ने मंगलवार को ही मकान में नोटिस भिजवा दिया था, इसलिए ज्यादातर सामान पहले ही हटाया जा चुका था। कार्रवाई से पहले बचा सामान भी हटाकर मकान खाली कर दिया गया।
15 गुंडों की सूची, एक-एक कर सब निशाने पर
जिला प्रशासन के निर्देश पर पुलिस और नगर निगम प्रशासन ने शहर के 15 बड़े गुंडे चिन्हित किए हैं, जिन पर बीसियों अपराध पंजीबद्ध हैं। ऐसे गुंडों द्वारा अवैध कमाई से खड़ी की गई अवैध संपत्तियों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई है। पहले कोरोना, फिर दीपावली की व्यवस्थाओं के मद्देनजर मुहिम शुरू नहीं हो पा रही थी, लेकिन अब प्रशासन एकाएक हरकत में आया है। माना जा रहा है कि अगले 8-10 दिन में एक-एक करके सभी गुंडों के अवैध निर्माण ढहाए जाएंगे।