नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। दुष्कर्म और लव जिहाद की पीड़िता ने ब्लैकमेलिंग और धमकाने का आरोप लगाया है। तुकोगंज पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आरोपितों ने जमानत के लिए पीड़िता को धमकाया और फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देकर राजीनामा लेख पर हस्ताक्षर करवा लिए।
कनाड़िया रोड़ निवासी 20 वर्षीय पीड़िता ने 12 जून को युसूफ खान के विरुद्ध कनाड़िया थाना में दुष्कर्म और मप्र धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करवाया था। मुकेश के नाम से दोस्ती कर युसूफ ने पीड़िता से संबंध बनाए थे। बाद में उसने पीड़िता को मुसलमान बनने के लिए धमकाया। युसूफ इस मामले में अभी तक जेल में ही बंद है।
पीड़िता का आरोप है कि 21 जुलाई को युसूफ का दोस्त रवि भाट घर आया और कहा बातचीत करनी है। चाय का बोलकर वह बाइक से हाईकोर्ट लेकर आ गया। यहां युसूफ के दोस्त शिवम वर्मा, शिवाय और मुबारिक भी मिलें। आरोपितों ने कहा कि युसूफ को जेल से बाहर निकालना है। उसके लिए तुमको हस्ताक्षर करने होंगे। आरोपित रवि ने कहा वह भाजपा नेताओं का करीबी है।
ये भी पढ़ें- ये कैसा खौफ... होमवर्क के डर से जयपुर भागे तीन बच्चे, ट्रेन में टीटी ने पकड़ा
आरोपितों ने उसके अश्लील फोटो और वीडियो बहु प्रसारित करने की धमकी। पीड़िता पर दबाव बनाया और दस्वावेजों पर साइन करवा लिए। गुरुवार रात पीड़िता ने हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मानसिंह राजावत, लक्की, कुलदीप को घटना बताई और तुकोगंज थाने में चारों के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाई।
एक अन्य दुष्कर्म व लव जिहाद की पीड़िता ने समीर पटेल के खिलाफ शिकायत की है। समीर के विरुद्ध दुष्कर्म और लव जिहाद का प्रकरण दर्ज करवा चुकी है। आरोप है कि समीर ने हिंदू धर्म स्वीकारने और शादी करने का वादा किया था। उसने कलेक्टर को पत्र भी लिखा था। लेकिन उसने घर बुलाया और मारपीट कर दी। उसका मोबाइल भी तोड़ दिया।