
Water Supply in Indore: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। इंदौर शहर में शुक्रवार को भी जल संकट बना रहेगा। इस दिन 36 टंकियों से पानी नहीं बंटेगा। नर्मदा शिप्रा बहुउद्देशीय सिंचाई परियोजना के लिए गुरुवार को बिजली कंपनी ने शटडाउन लिया था। इस दिन बड़वाह भकलाय ग्रिड पर 132 केवी बड़वाह-बड़ेल लाइन के तार खींचने और 132 केवी बड़वाह-भकलाय के विद्युत परिषण लाइन को क्रास करने के लिए यह शटडाउन लिया गया था।
गुरुवार सुबह करीब 8 बजे से नर्मदा तृतीय चरण के सभी पंप बंद कर दिए गए थे। शटडाउन के दौरान निगम ने 132/33केवी सबस्टेशन भकलाय में स्प्रिंग चार्ज मैकेनिज्म में सुधार कार्य किया। इसके अलावा 11केवी ट्रांसमिशन लाइन के जंपर बदलने और सभी पंप हाउस एवं सबस्टेशन पर मेंटेनेंस का कार्य किया गया। कार्यपालन यंत्री नर्मदा प्रोजेक्ट संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि रात करीब 9 बजे सुधार का काम पूरा हो गया। इस दौरान मां विहार टंकी को भरने वाली फीडर लाइन को मुख्य लाइन से जोड़ने का काम भी किया गया। श्रीवास्तव ने बताया कि नर्मदा तृतीय चरण के सभी पंप बंद होने से 18 अगस्त को सुबह जल प्रदाय नहीं होगा। इसके चलते 36 टंकियों से जल प्रदाय नहीं होगा।
बिलावली, खातीवाला, स्नेह नगर, उर्दू स्कूल, पीडब्ल्यूडी, यशवंत क्लब, काटन अड्डा, भागीरथपूरा, कुलकर्णी का भट्टा, एमआइजी, स्कीम 54, स्कीम 74, स्कीम 114 पार्ट 2, नानक नगर, स्कीम 94, मूसाखेड़ी, टूटी प्रेस, प्रगति नगर, रेती मंडी, विदुर नगर, सूर्यदेव नगर, स्कीम 71, स्कीम 140, रेडियो कालोनी, साईं कृपा, मित्र बंधु, सर्व सुविधा नगर, कनाड़िया, साईं कृपा, तपेश्वरी, समर पार्क, स्कीम 114 पार्ट 1, स्कीम 78, स्कीम 136, लोहा मंडी, राजीव आवास विहार की टंकी से पानी नहीं बंटेगा।