World Poha Day 2024: इंदौर में विश्व पोहा दिवस का आयोजन, विजयवर्गीय बोले - पिज्जा, बर्गर स्वास्थ्य खराब करने वाले हैं
इस अवसर पर विजयवर्गीय ने कहा कि वैसे तो देशभर में इंदौर को स्वाद के लिए पहचाना जाता है। इंदौर का पोहा देशभर में प्रसिद्ध है, लेकिन अब हम विश्व पोहा दिवस के माध्यम से इसे ब्रांड बनाएंगे।
By Paras Pandey
Edited By: Paras Pandey
Publish Date: Fri, 07 Jun 2024 06:43:38 PM (IST)
Updated Date: Fri, 07 Jun 2024 06:43:38 PM (IST)

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। विश्व पोहा दिवस के अवसर पर स्वच्छता और स्वाद की राजधानी इंदौर में राजवाड़ा पर आयोजन हुआ। इसमें कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, विधायक रमेश मेंदोला, महापौर पुष्यमित्र भार्गव सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
इस अवसर पर विजयवर्गीय ने कहा कि वैसे तो देशभर में इंदौर को स्वाद के लिए पहचाना जाता है। इंदौर का पोहा देशभर में प्रसिद्ध है, लेकिन अब हम विश्व पोहा दिवस के माध्यम से इसे ब्रांड बनाएंगे। अगली बार विश्व पोहा दिवस का आयोजन वृहद स्तर पर किया जाएगा। शहर के प्रमुख बाजार में आयोजन होंगे।
पोहे से कोई नुकसान नहीं
विजयवर्गीय ने पिज्जा, बर्गर को लेकर कहा कि ये स्वास्थ खराब करने वाले हैं जबकि हमारा पोहा किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचाता है। मैंने अमेरिका, जापान, कनाडा में पोहा खाया है। विजयवर्गीय ने 14 जून को वृहद वृक्षारोपण अभियान के लिए भी शहरवासियों से अपील की और कहा कि हमें 51 लाख पौधे रोपकर एक रिकार्ड बनाना है।
![naidunia_image]()
कार्यक्रम में विधायक मेंदोला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा है कि इंदौर स्वच्छता के साथ-साथ स्वाद की राजधानी है, क्योंकि यहां के व्यंजन लजीज एवं स्वादिष्ट होते हैं। पोहा इनमें से एक है। इस तरह के आयोजनों से इंदौरी पोहा को देश भर में एक नई पहचान मिलेगी। मेंदोला ने कहा सेंव संग पोहा मिले, धनिये संग रहे प्याज, नींबू संग जीरावन हो तो बचे ना कोई आस।