MP के मुस्लिम युवक के पास अचानक आया प्रेमानंद महाराज के दफ्तर से कॉल, ठुकराया बड़ा ऑफर
Premanand Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज को अपनी एक किडनी दान करने का प्रस्ताव भेजकर सुर्खियों में आए इटारसी निवासी युवक आरिफ चिश्ती के पास प्रेमानंद जी के दफ्तर से एक कॉल आया है। आरिफ ने बताया कि उन्हें महाराज के आश्रम से फोन आया था, प्रतीक ने उन्हें बताया कि ईमेल के जरिए कार्यालय को चिश्ती का पत्र मिल गया है, उनकी उदारता से महाराज बेहद प्रसन्न हुए हैं।
Publish Date: Sun, 24 Aug 2025 08:59:07 PM (IST)
Updated Date: Sun, 24 Aug 2025 08:59:07 PM (IST)
मुस्लिम युवक का प्रस्ताव ठुकराया। (फाइल फोटो)HighLights
- संत प्रेमानंद जी के दफ्तर से आरिफ चिश्ती को आया कॉल
- किडनी की पेशकश ठुकराई, कहा वृंदावन जल्दी बुलाएंगे
- महाराज को अपनी किडनी दान करने का दिया था प्रस्ताव
नईदुनिया प्रतिनिधि, इटारसी। वृंदावन के प्रसिद्ध संत एवं प्रवचनकर्ता प्रेमानंद जी महाराज को अपनी एक किडनी दान करने का प्रस्ताव भेजकर सुर्खियों में आए इटारसी निवासी युवक आरिफ चिश्ती के पास प्रेमानंद जी के दफ्तर से एक कॉल आया है।
आरिफ चिश्ती से को आया कॉल
शनिवार को वृंदावन दफ्तर से संत प्रेमानंद जी के प्रतिनिधि प्रतीक ने आरिफ चिश्ती से मोबाइल पर बात की। आरिफ ने बताया कि उन्हें महाराज के आश्रम से फोन आया था, प्रतीक ने उन्हें बताया कि ईमेल के जरिए कार्यालय को चिश्ती का पत्र मिल गया है, उनकी उदारता से महाराज बेहद प्रसन्न हुए हैं।