
इटारसी । कोरोना संक्रमण के दौरान माल परिवहन एवं यात्रा टिकट से रेलवे ने पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में अधिक आय अर्जित की है। जनसंपर्क विभाग रेलवे के अधिकारियों का दावा है कि रेलवे द्वारा माह अप्रैल एवं मई 2021 (20 मई तक) इटारसी स्टेशन से 6557 पैकेज में 2959 क्विंटल पार्सल विभिन्ना दिशाओं के लिए बुक किये गए, इससे 941996 रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 234 पैकेज में 100 क्विंटल बुक किया गया था। पार्सल से रेलवे को 19372 से 476 प्रतिशत अधिक राजस्व मिला है। इसी प्रकार माह अप्रैल एवं मई 2021 (20 मई तक) में इटारसी स्टेशन से मालगाड़ी के 19 रेक में 45005 टन माल का लदान किया गया, जिनसे 4734,0141 रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ। गत वर्ष की इसी अवधि में मालगाड़ी के 05 रेक में लदान किए गए 10797 टन माल से प्राप्त राजस्व रुपये 8407327 रूपये से 420 फीसद अधिक है। इसके अतिरिक्त माह अप्रैल एवं मई 2021 (20 मई तक) में इटारसी स्टेशन से यात्रियों ने विभिन्ना दिशाओं के लिए 12551 टिकट बुक कराए, जिनसे रुपये 224,620 रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ, जो गत वर्ष की इसी अवधि से अधिक है। डीआरएम उदय बोरवणकर ने बताया कि संक्रमण की रोकथाम के लिए प्लेटफार्मो को लगातार सेनिटाइज किया जा रहा है। गार्ड यान, इंजनों को भी लगातार सेनिटाइज कराया जा रहा है, जिससे रेलकर्मियों की सुरक्षा बनी रहे, और वे किसी भी तरह से संक्रमण का शिकार न हों। प्लेटफार्मो पर भी लगातार सेनिटाइज कराते हुए साफ-सफाई पर विशेष फोकस किया जा रहा है। सीनियर डीसीएम विजय प्रकाश ने बताया कि कोरोना संक्रमण के दौरान रेलकर्मियों ने जान जोखिम में रखकर लगातार माल एवं यात्री गाड़ियों का परिचालन जारी रखा। ऑक्सीजन सिलिंडर के लिए भोपाल मंडल से कई विशेष ट्रेनों को ग्रीन कॉरीडोर बनाकर पूरे देश में निर्धारित समयावधि से पहले तेज रफ्तार से पहुंचाया गया।