
इटारसी, नवदुनिया प्रतिनिधि। न्यूयार्ड के विद्युत लोको शेड में स्क्रेप की चोरी कराने एवं इसे बेचने के मामले में रेलवे सुरक्षा बल न्यूयार्ड चौकी को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने इस मामले में शेड के स्क्रेप इंचार्ज सीनियर सेक्शन इंजीनियर लक्ष्मण मेहरा समेत छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने एसएसई के इशारे पर कचरे के ढेर में स्क्रेप दबाकर पिकअप वाहन से बाहर ले आए थे, इसे जलाकर कीमती तार बेचने की तैयारी थी, इस बीच मुखबिर सूचना पर आरपीएफ ने दबिश देकर एसएसई समेत अन्य आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
चौकी प्रभारी एसके वाजपेयी ने बताया कि मुखबिर सूचना मिली थी कि कहीं रेलवे की स्क्रेप जलाकर इसका तार निकाला जा रहा है, सूचना पर टीम ने दबिश देकर मौके पर खड़े लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। युवकों ने बताया कि रेलवे की स्क्रेप निकालने में पूरी भूमिका एसएसई लक्ष्मण मेहरा की है, उसकी मदद लेकर ही वे स्क्रेप को बाहर लेकर आए। आरोपित तार को ठिकाने लगा पाते, इस बीच आरपीएफ की सक्रियता से इस नेटवर्क का भांडाफोड़ हो गया। आरोपित एसएसई को पूछताछ पर रिमांड में लेने के लिए आरपीएफ ने रेलवे कोर्ट में आवेदन दिया है, पुलिस उसे रिमांड पर ले सकती है। आरोपित की पत्नी भी रेल विभाग में कार्यरत है। आरपीएफ ने विनायक कालोनी भाट मोहल्ला से माल बरामद किया है। इस प्रकरण में विद्युत लोको शेड में कार्यरत मेहरा के अलावा रिंपी, अनिल, मो. आलम, रज्जाक, प्रियांशु एवं इख्तियार खान को गिरफ्तार किया। सभी आरोपितों को आरपीएफ ने नोटिस देकर छोड़ा है। रेलवे अधिकारी को रिमांड पर लिया गया है। रेलवे कोर्ट में सभी आरोपितों को पेश किया गया। पुलिस ने आरोपितों से 20 हजार रुपये का तांबा, लोहा, एल्यमीनियम जब्त किया है। आरोपितों पर धारा 3-अ आरपीयूपी एक्ट का मामला दर्ज किया गया है।
हो गया था तबादलाः सूत्रों के अनुसार मेहरा का शेड में दूसरी शाखा में तबादला हो गया था, उसे विभाग का काम दूसरे अफसर को सौंपना था, जब स्टाक हिसाब में अतिरिक्त स्क्रेप मिली, तो मेहरा ने कुछ युवकों की मदद से एक वाहन में कचरे के ढेर में स्क्रेप बाहर करा दी, उसके खिलाफ मामला पंजीबद्ध होने पर रेल विभाग निलंबन या चार्जशीट दे सकता है।