
Shiv Temple in MP: इटारसी (नवदुनिया प्रतिनिधि)। तिलकसिंदूर में विराजे भगवान शिव के धाम पर श्रावण सोमवार प्रारंभ होने के साथ ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटना प्रारंभ हो गई है। सतपुड़ा की सुरम्य वादियों और चारों ओर से पहाड़ों से घिरा यह स्थान वर्षा काल में ओर निखर आया है, चारों तरफ हरियाली की चादर ओढ़े प्रकृति मानो सावन का श्रृंगार कर रही है।
इस साल 8 सावन सोमवार होने से जिले के साथ ही आसपास के अंचल से बड़ी संख्या में शिवभक्तों और कांवड़ियों के पहुंचने की संभावना है। सिवनी मालवा, इटारसी, नर्मदापुरम समेत ग्रामीण अंचलों से बड़ी संख्या में कांवड़िए नर्मदा जल लेकर भगवान शिव का जलाभिषेक करने यहां आते हैं।
मंदिर समिति भीड़ को लेकर विशेष प्रबंध करेगी। शहर से करीब 15 किमी. दूर तिलकसिंदूर आदिवासी सेवा समिति से जुड़े विनोद बारिवा ने बताया कि इस वर्ष अधिकमास होने के कारण 8 श्रावण सोमवार आ रहे हैं। सोमवार पर श्रद्धालुओं की भीड़ से भगदड़ एवं अव्यवस्था न फैले, इसे लेकर प्रबंध किए जा रहे हैं। पथरोटा पुलिस से भी सोमवार के दिन पुलिस बल भेजने को कहा गया है।
समिति के आदिवासी युवा एवं ग्रामीण स्वयंसेवी के रूप में यहां हर सोमवार सेवा देंगे।श्रावण माह के पहले सोमवार को पथरोटा थाना प्रभारी संतोष सिंह चौहान, एसआई रेखा मुनिया, आरक्षक प्रकाश परते सियाराम तेकाम एवं यातायात पुलिस तैनात रही। समिति प्रभारी विनोद वारिवा, संजू तुमराम, हरि मेहतो, राजेश मुन्ना वर्मा, आरवी चौधरी, सुनील चौधरी एवं अन्य युवाओं ने सेवा दी।