
Jabalpur News : नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में कुलपति चयन को लेकर प्रक्रिया जारी है। दावेदारों में चयन के लिए साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नियुक्ति के लिए सर्च कमेटी के पास पहुंचे आवेदनों की स्कूटनी के बाद अंतिम तय नाम को साक्षात्कार के लिए बुलाया जा रहा है। कुछ प्रोफेसरों से साक्षात्कार लिया गया है तो कुछ के लिए जा रहे हैं। कुलपति के लिए प्रदेश भर से करीब आधा सैकड़ा से अधिक आवेदन राज भवन में आए थे। इसमें रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से ही आधा दर्जन प्राध्यापकों के नाम कुलपति के लिए थे।
राजभवन द्वारा बनाई गई सर्च कमेटी द्वारा इनमें से 15 लोगों को पात्र पाया गया था। अब ऐसे प्रोफसरों को साक्षात्कार के लिए आमत्रित किया गया है। राजभवन में पात्र पाए गए अभ्यार्थियों के लिए गए साक्षात्कार में जबलपुर, भोपाल, रीवा, ग्वालियर आदि जिलों से प्रोफेसर शामिल हैं। राजभवन द्वारा सर्च कमेटी में बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल के कुलपति, तेजपुर असम विश्वविद्यालय के कुलपति एवं उज्जैन के अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग की सदस्यता वाली चयन समिति बनाई गई है।
राजभवन को कुल 66 आवेदन आरडीयू के कुलपति बनने के इच्छुक अभ्यार्थियों के मिले हैं जिसमें से करीब 15 को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया गया है। साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही दावेदारी कर रहे प्रोफेसरों में भी सरगर्मी तेज हो गई है। सर्च कमेटी द्वारा तीन से लेकर पांच नामों पर अनुशंसा की जाएगी। इसमें से किसी एक नाम पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय का कुलपति बनने के लिए सर्च कमेटी द्वारा लिए जा रहे साक्षात्कार में तीन लोग शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार चुनाव प्रक्रिया चलने के कारण संभवत: चुनाव के बाद ही नए कुलपति के चयन घोषणा की जाएगी। रानी दुर्गावती विवि में इसी माह 30 तारीख को कुलपति कार्यकाल पूरा होने जा रहा है।