Navratri 2023 : नवरात्र में मैहर रेलवे स्टेशन पर रुकेंगी 32 जोड़ी ट्रेनें, देखें लिस्ट
Navratri 2023 : श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन द्वारा मैहर में स्टापेज के साथ ही अतिरिक्त टिकट काउंटर एवं स्वच्छता, पेयजल, खाद्य सामग्री के अलावा रेलवे की सेंट जाॅन एम्बुलेंस ब्रिगेड द्वारा चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
By Dheeraj Bajpai
Edited By: Dheeraj Bajpai
Publish Date: Sat, 14 Oct 2023 10:06:09 AM (IST)
Updated Date: Sat, 14 Oct 2023 10:23:16 AM (IST)
जबलपुर सहित महाकौशल क्षेत्र में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का मैहर आना-जाना होता है।HighLights
- जबलपुर से ट्रेन में मैहर जाना हुआ आसान, रेलवे ने दी राहत।
- प्रयागराज मंडल, बिलासपुर मंडल, झांसी मंडल के यात्रियों को भी लाभ मिलेगा।
- ट्रेनो में भीड़ अधिक होने की वजह से आरक्षित सीट मिलना मुश्किल होता है।
Navratri 2023 : नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। नवरात्र में जबलपुर से मैहर जाने वाले यात्रियों को रेलवे ने बड़ी राहत दी है। इस रूट पर चलने वाली नियमित ट्रेनों को मैहर स्टेशन पर रोकने का निर्णय लिया है। इससे न सिर्फ जबलपुर बल्कि जबलपुर मंडल से लगे प्रयागराज मंडल, बिलासपुर मंडल, झांसी मंडल के यात्रियों को भी लाभ मिलेगा।
जबलपुर सहित महाकौशल क्षेत्र में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का मैहर आना-जाना होता है
रेलवे ने रेल यात्रियों की सुविधाओं के लिए ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने के साथ ही जरूरी स्थानों पर स्टापेज भी दिए जाते है। इसी कड़ी में मैहर में 32 जोड़ी ट्रेनों का स्टापेज दिया जा रहा है। जबलपुर सहित महाकौशल क्षेत्र में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का मैहर आना-जाना होता है। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन द्वारा मैहर में स्टापेज के साथ ही अतिरिक्त टिकट काउंटर एवं स्वच्छता, पेयजल, खाद्य सामग्री के अलावा रेलवे की सेंट जाॅन एम्बुलेंस ब्रिगेड द्वारा चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
ट्रेनो में भीड़ अधिक होने की वजह से आरक्षित सीट मिलना मुश्किल होता है
जबलपुर रेल मंडल ने रविवार से कुर्ला-गोरखपुर ,कुर्ला-छपरा, मद्रास-छपरा, वलसाड-मुजफ्फरपुर, कुर्ला-रक्सौल, दुर्ग-नौतनवा, पुणे-गोरखपुर, कुर्ला-अयोध्या, कुर्ला-रांची, बांद्रा-पटना, पुणे-बनारस, कुर्ला-गुवाहटी, सूरत-छपरा सहित 16 यात्री गाड़ियों को अप दिशा में तथा 16 ट्रेनों को डाउन दिशा में दो से पांच मिनट रोकने का निर्णय लिया है। हर साल की तरह इस साल भी इन ट्रेनों से ही लोगों को मैहर जाना होगा। हालांकि रेलवे पिछले दो साल से मेला स्पेशल ट्रेन नहीं चला रहा है। इस बार भी यात्रियों को लंबी दूरी की ट्रेनों में खड़े होकर ही ट्रेन में यात्रा कर मैहर पहुंचना होगा। इन ट्रेनो में भीड़ अधिक होने की वजह से आरक्षित सीट मिलना मुश्किल होता है।
इन ट्रेनों को रोका जाएगा
- 11055/11056 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस
- 11059/11060 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- छपरा एक्सप्रेस
- 12669/12670 चेन्नई-छपरा-चेन्नई एक्सप्रेस
- 19051/19052 वलसाड-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस
- 11045/11046 कोल्हापुर-धनबाद-कोल्हापुर एक्सप्रेस
- 18205/18206 दुर्ग-नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस
- 18201/18202 दुर्ग-नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस
- 11037/11038 पुणे-गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस
- 17610 /17609 पूर्णा-पटना-पूर्णा एक्सप्रेस
- 22103/23104 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-अयोध्या कैंट एक्सप्रेस
- 18610/18609 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रांची एक्सप्रेस
- 22971/23972 बांद्रा टर्मिनस-पटना-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस
- 22131/22132 पुणे-बनारस-पुणे एक्सप्रेस