नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। इंडिगो विमानन कंपनी एक सितंबर से जबलपुर से बेंगलुरु की विमान सेवा प्रारंभ कर रहा है। इसका शेड्यूल जारी हो गया है। विमान में सीट की बुकिंग भी जारी है। इंडिगो द्वारा एक सितंबर से इस रूट पर विमान सेवाएं शुरू की जा रही है। इसका शेड्यूल भी जारी कर दिया गया।
यह विमान सप्ताह में चार दिन जबलपुर और बेंगलुरु के बीच उड़ान भरेगा। शेड्यूल जारी होते ही इसका फेयर न्यूनतम सवा पांच हजार रुपये जारी किया गया है। इस विमान के शुरू होने से एक बार फिर जबलपुर सीधे दक्षिण से जुड़ पाएगा।
इसके बाद यही विमान दोपहर तीन बजकर दस मिनिट पर उड़ान भरकर शाम पांच बजकर 20 मिनिट पर बेंगलुरु पहुंचेगा। यह विमान रविवार, सोमवार, बुधवार और शनिवार को रहेगी।
बता दें कि डुमना एयरपोर्ट का नया रनवे बनकर तैयार हुआ है। मप्र में इंदौर के बाद जबलपुर का रनवे सबसे लंबा है। इसमें एयरबस विमान को उतारने लायक बनाया गया है। अब इंडिगो की तरफ से इसी वजह से अनुमति मांगी गई है।