
जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित नॉन टेक्निकल पापुलर कैटेगरी परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने पूर्व में विशाखापट्टनम-जबलपुर, रीवा-राजकोट, भोपाल-दुर्ग, जबलपुर-नांदेड़ के बाद अब जबलपुर-अहमदाबाद के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
14 जून को जबलपुर- अहमदाबाद- जबलपुर के बीच एक और परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। यह परीक्षा स्पेशल ट्रेन जबलपुर तथा अहमदाबाद दोनों दिशाओं में 1-1 ट्रिप चलाई जाएगी। इस प्रकार अब तक कुल छह परीक्षा स्पेशल ट्रेन चली।
रेलवे के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक गाड़ी संख्या 01703 जबलपुर से अहमदाबाद 14 जून (मंगलवार) को जबलपुर से रात्रि 23:50 बजे प्रस्थान करके अगले दिन कटनी मुड़वारा 01:05 बजे, दमोह 02:30 बजे, सागर 03:45 बजे, बीना 05:05 बजे, विदिशा 06:25 बजे, संत हिरदाराम नगर 08:38 बजे पहुंचेगी वही उज्जैन 11:40 बजे, रतलाम 14:35 बजे, छायापुरी 17:57 बजे, आनन्द 18:35 बजे और अहमदाबाद 20:10 बजे पहुंचेगी।
वापसी में गाड़ी संख्या 01704 अहमदाबाद से जबलपुर परीक्षा स्पेशल ट्रेन 17 जून (शुक्रवार) को अहमदाबाद से 19:30 बजे प्रस्थान करके आनन्द 22:01 बजे, छायापुरी 23:00 बजे पहुँचकर अगले दिन रतलाम 02:35 बजे, उज्जैन 04:30 बजे, संत हिरदाराम नगर 07:28 बजे, विदिशा 08:41 बजे, बीना स्टेशन 10:10 बजे, सागर 11:35 बजे, दमोह 13:00 बजे, कटनी मुड़वारा 14:50 बजे और 16:30 बजे जबलपुर स्टेशन* पहुंचेगी।
कोच-- परीक्षा स्पेशल ट्रेन में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 05 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 09 शयनयान श्रेणी तथा गार्ड कम ब्रेकवान के 2 कोच सहित कुल 17 कोच रहेंगे । रेलवे द्वारा परीक्षा स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं इन ट्रेनों में न सिर्फ उम्मीदवार बल्कि आम यात्री भी टिकट लेकर सफर कर सकते हैं परीक्षा स्पेशल ट्रेनों के चलने के बाद कई यात्रियों को भी राहत मिली है वही रीवा से जबलपुर होकर राजकोट जाने वाली परीक्षा स्पेशल रवाना हुई है जो यह ट्रेन अब लौटने की तैयारी में है। इधर रेल प्रशासन रेल यात्रियों से अनुरोध किया है कि सफर के दौरान यात्री कोविड-19 से संबंधित सभी दिशा निर्देशों का पालन करें।