नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। उत्तर प्रदेश के चंदौली के भाजपा नेता सुजीत कुमार सिंह और उनके स्वजन के साथ बुधवार की रात एमपी के जबलपुर जिले के खितौला थाना क्षेत्र स्थित राजमार्ग पर अज्ञात बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। हथियारबंद बदमाशों ने सिंह के पुत्र श्रेय सिंह पर चाकू से हमला करते हुए वाहन के चालक टीपू सुल्तान और सुजीत सिंह की पत्नी नीतू सिंह से भी मारपीट कर दी। भाजपा नेता स्वजन के साथ मैहर में माता के दर्शन करने के बाद उज्जैन महाकाल दर्शन मंदिर के दर्शन करने के लिए कार से जा रहे थे।
पीड़ित परिवार ने जबलपुर जिले के खितौला थाने में एफआइआर दर्ज कराई है। पुलिस के मुताबिक चंदौली के शमशेरपुर निवासी सुजीत कुमार सिंह, पत्नी नीतू सिंह, बेटे श्रेय, साथी गुलजार और ड्राइवर टीपू सुल्तान के साथ कार से बुधवार को मैहर से उज्जैन जा रहे थे। रात 10 बजे वे राष्ट्रीय राजमार्ग में खितौला स्थित जियो पेट्रोल पंप के पास पहुंचे। इसी दौरान सुजीत और ड्राइवर टीपू वाशरूम जाने के लिए कार से बाहर निकले तभी तलवार और चाकू लिए पांच बदमाशों ने सुजीत सिंह को घेर लिया। दो ने उन्हें पकड़ा और बाकी लूटपाट करने लगे।
इस दौरान उनके गले में झपट्टा मारकर पांच तोला वजनी सोने की चेन लूट ली। टीपू बीच-बचाव करने के लिए पहुंचा तो बदमाशों के दो और साथी पहुंच गए। टीपू से मारपीट की, वह जमीन पर गिरा, तो उसे घसीट कर पीटा। कार के बाहर विवाद होता देख नीतू और बेटा श्रेय भी कार से उतरे। बीच-बचाव का प्रयास किया तो आरोपितों ने नीतू पर चाकू से वार करने का प्रयास किया, वे पीछे हटीं तो चाकू श्रेय को लग गया। आरोपितों ने गुलजार पर भी चाकू से वार किया। इस दौरान गाड़ी का हूटर बजा दिया गया, तो आरोपित वहां से भाग निकले। तब सुजीत सिंह ने देखा तो चेन में फंसा लॉकेट वहीं मिल गया। जबलपुर पुलिस ने सतना और कटनी जिले की पुलिस से भी सहयोग लिया है।
'पांच से छह बदमाशों ने मिलकर राष्ट्रीय राजमार्ग में लूट की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपितों पर खितौला थाना में प्रकरण दर्ज किया गया है। हुलिए के आधार पर इनकी तलाश की जा रही है।'
- सूर्यकांत शर्मा, एएसपी ग्रामीण, जबलपुर
इसे भी पढ़ें... Sonam Raghuvanshi: ड्राइवर बोला- 'फ्लैट से बुर्का पहन कर निकली थी सोनम', जानें पूछताछ में क्या कुछ निकला