नईदुनिया, जबलपुर (Jabalpur News)। एमपी के जबलपुर से 20 मई को प्रस्थान करने वाली दयोदय एक्सप्रेस (12181) दुर्गापुरा तक जाएगी। दुर्गापुरा-जयपुर-अजमेर के मध्य निरस्त रहेगी। वापसी में 21 जुलाई को यह ट्रेन अजमेर-दुर्गापुरा के मध्य नहीं चलेगी। गाड़ी (12182) का परिचालन दुर्गापुरा-जबलपुर के मध्य होगा।
दुर्गापुरा स्टेशन जयपुर रेलवे स्टेशन से आठ किलोमीटर पूर्व स्थित है। दयोदय एक्सप्रेस का एक फेरा उत्तर पश्चिम रेलवे के गांधीनगर-जयपुर-कनकपुरा रेलखंड में आटोमेटिक ब्लाक सिग्नलिंग कार्य के कारण आशिक निरस्त किया गया है। 20 एवं 22 जुलाई को पश्चिम मध्य रेल की दो अन्य ट्रेनें भी प्रभावित रहेगी।
जोधपुर-भोपाल (14813) का संचालन 21 जुलाई और भोपाल-जोधपुर (14814) एक्सप्रेस को 22 जुलाई को निरस्त किया गया है। भोपाल-जयपुर (19712) 20 जुलाई को खातीपुरा स्टेशन तक जाएगी। भोपाल-ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस (12197/98) 20 जुलाई से 16 कोच के रैक के साथ चलेगी। इसमें एक वातानुकूलित एवं दो द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान के साथ 11 सामान्य श्रेणी के कोच और दो एसएलआरडी होंगे।