नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। स्टेट बैंक आफ इंडिया की संजीवनी नगर शाखा में एटीएम मशीन में तोड़फोड़ कर चोरी के प्रयास की घटना का पर्दाफाश हो गया है। एटीएम के पास में ही रहने वाले एक नाबालिग और उसकी मौसी ने चोरी का प्रयास किया था। अपनी बहन के घर आयी महिला को पता चला कि भांजे की स्कूल फीस जमा नहीं हुई है। उसका स्कूल से नाम कट जाएगा। भांजे की पढ़ाई न छूटे इसलिए स्कूल फीस जुटाने के लिए महिला एटीएम तोड़कर उससे रुपये निकालने की योजना बनाई। कक्षा 11वीं में पढ़ने वाले नाबालिग भांजे के साथ 29-30 अगस्त की मध्यरात्रि को एटीएम में घुसी। रुपये निकालने में असफल रहने और पकड़ने जाने से बचने के लिए दोनों ने एटीएम में लगे तीन सीसीटीवी कैमरे खोलकर अपने साथ ले गए। पुलिस ने छानबीन के बाद दोनों आरोपित को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों में भारती मेहरा (24) और उसके भांजे को गिरफ्तार कर लिया गया है।
नरसिंहपुर जिले की निवासी भारती का विवाह मथुरा में हुआ है। उसकी एक बहन संजीवनी नगर में रहती है। कुछ दिन पूर्व वह मिलने के लिए बहन के घर पहुंची। जहां, उसे बातचीत में पता चला कि बहन के कक्षा 11वीं में पढ़ने वाले 16 वर्षीय पुत्र की स्कूल की फीस जमा नहीं हुई। उनके पास फीस देने के लिए रुपये नहीं है। तब उसकी नजर घर के पास एक एटीएम पर गई। रात को मोपेड में रॉड, पाना, पेंचिस रखकर भांजे के साथ एटीम में पहुंची। एटीएम मशीन का कैबिनेट खोलकर रुपये निकाने का प्रयास किया। लेकिन रुपये नहीं निकले। वहां लगे सीसीटीसी कैमरे से उन्हें पहचाना जा सकता था। इसलिए बचने के लिए दोनों वहां लगे तीनों सीसीटीवी कैमरे को खोलकर मोपेड की डिक्की में रख लिया।
शाखा प्रबंधक सुनील कुमार मीणा ने एटीएम क्षतिग्रस्त होने और चोरी के संदेह की शिकायत की थी। पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर संजीवनी नगर पुलिस ने छानबीन शुरू किया। घटना वाली रात में एक सीसीटीवी कैमरे में मौसी और भांजे मोपेड पर वहां से गुजरते दिखे। एक दूसरे सीसीटीवी कैमरे में रात को महिला एटीएम मशीन के आसपास ही एक घर में घुसते दिखी। तलाशी में एटीएम से चुराए गए तीनों सीसीटीवी कैमरे महिला के कब्जे से जब्त किए गए। पूछताछ करने पर उसने अनजान युवक के द्वारा तीनों कैमरे उसे देना बताया। आरंभ में पूछताछ में पुलिस को भ्रमित करने का प्रयास किया। पुलिस ने थाने ले जाकर जब अन्य साक्ष्य दिखाएं तो महिला ने चोरी के इरादे से भांजे के साथ मिलकर एटीएम में तोड़फोड़ करना स्वीकार कर लिया।
इसे भी पढ़ें... Gwalior में बंधक जमीन बेचकर 23 लाख की ठगी, कंपनी मैनेजर समेत कई पर FIR दर्ज