Jabalpur News : जबलपुर होकर जाएगी सिकंदराबाद से बनारस स्पेशल
Jabalpur News : इस गाड़ी में 12 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी एवं 2 एसएलआर सहित कुल-18 कोच रहेंगे।
By Dheeraj kumar Bajpai
Edited By: Dheeraj kumar Bajpai
Publish Date: Wed, 15 Nov 2023 12:08:32 PM (IST)
Updated Date: Wed, 15 Nov 2023 12:08:32 PM (IST)
HighLights
- 17.35 बजे जबलपुर पहुंचेगी अगले दिन।
- रेल यात्रियों को सुविधा देते हुए कई स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं।
- यातायात को क्लीयर करने के लिए गाड़ी दौड़ेगी।
Jabalpur News : नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। रेलवे ने त्यौहार सीजन पर रेल यात्रियों को सुविधा देते हुए कई स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। इस कड़ी में यातायात को क्लीयर करने के लिए गाड़ी संख्या 07005-06 सिकंदराबाद-बनारस ट्रेन चलाई है। गाड़ी संख्या 07005 सिकंदराबाद-बनारस एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 15 और 22 नवम्बर को सिकंदराबाद स्टेशन से रात 21.40 बजे प्रस्थान करेगी।
17.35 बजे जबलपुर पहुंचेगी अगले दिन
अगले दिन 13.40 बजे इटारसी, 14.40 बजे पिपरिया, 17.35 बजे जबलपुर, 19.45 बजे कटनी, 21.30 बजे सतना और तीसरे दिन (शुक्रवार को) 06.30 बजे बनारस स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 07006 बनारस-सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 17 और 24 नवम्बर 2023 (शुक्रवार) को बनारस स्टेशन से 08.35 बजे प्रस्थान कर, 17.50 बजे सतना, 19.10 बजे कटनी, 21.25 बजे जबलपुर, अगले दिन 00.10 बजे पिपरिया, 01.55 बजे इटारसी और (शनिवार को) 18.15 बजे सिकंदराबाद स्टेशन पहुंचेगी। कोच कंपोजीशन- इस गाड़ी में 12 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी एवं 2 एसएलआर सहित कुल-18 कोच रहेंगे।