
जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। डुमना नेचर पार्क में पहली बार कैंपिंग फेस्टिवल का आयोजन किया गया हैं। इसमें शहर के करीब 150 प्रतिभागी महिलाएं अपने स्वजनों के साथ शामिल हुई। रात्रिकालीन कैंपिंग के दौरान प्रतिभागियों ने प्रकृति के बीच रहकर उसका सौंदर्य निहारा और प्रकृति और पर्यावरण को बारीकी से समझा व महससू किया।
ये आयोजन मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड के रिस्पांसिबल टूरिज्म मिशन एवं सेफ टूरिज्म डेस्टिनेशन फार विमेन के तत्वावधान में एवं नगर निगम जबलपुर, एसआइएचएम , जेएटीसीसी जबलपुर टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल और पिंकपल्प फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है। जिसमें महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू भी पहुंचे और आयोजन की सराहना की। इस अवसर पर मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड के डायरेक्टर मनोज कुमार सिंह, मध्य प्रदेश टूरिज्म के रीजनल मैनेजर केएल पटेल, एसआइएचएम के प्रिंसिपल द दविंदर सोधी,पूर्व नगर निगम कमिश्नर वेद प्रकाश शर्मा व आयोजन संस्था पिंकपल्प फाउंडेशन से रुद्राक्ष पाठक, जेएटीसीसी के हेमंत सिंह उपस्थित रहे।प्रकृति के बीच कैंप में गुजारी रात -कैंपिंग के दौरान डुमना नेचर पार्क की हरियाली के बीच अनेक गतिविधियां आयोजित की गई। सीनियर माउंटेनियर संजय यादव द्वारा कैंपिंग टेंट सेटअप कराना सिखाया गया।
इसके उपरांत सभी ने अपने-अपने कैंप के इर्द-गिर्द बोनफायर के पास बैठकर परिवार एवं मित्रों के साथ सुखद समय व्यतीत किया। कैंपिंग में खास आकर्षण का केंद्र बना रहा खगोल टेलिस्कोप। टेलीस्कोप से न केवल विभिन्न सितारों व ग्रहों को दिखाया गया बल्कि खगोलीय गतिविधियों व तारों के बारे में जानकारियां दी गई। सुबह प्रतिभागियों ने सुबह-सुबह नेचर पार्क का भ्रमण कर वन्यजीवों ,पक्षियों एवं पेड़ पौधों के बारे में विस्तृत जानकारी ली। मुंबई की प्रख्यात होटल ओबेराय से आए हुए शेफ्स ने खास तौर पर भोजन बनाकर प्रतिभागियों को उपलब्ध कराया।