नई दुनिया, शहपुरा भिटौनी। शहपुरा थाना क्षेत्र में 15 साल की नाबालिग से उसके ही चाचा ने दुष्कर्म किया है। आरोपी एक साल से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था, जिसके कारण नाबालिग भतीजी गर्भवती हो गई। जब इसकी जानकारी नाबालिग की मां को लगी तो उसने शहपुरा थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपी चाचा के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
शहपुरा थाना प्रभारी ने बताया कि 15 साल की नाबालिग लड़की से उसी के परिवार के चाचा ने पिछले साल से डरा-धमकाकर उसका कई बार शारीरिक शोषण किया। लकड़ी के माता-पिता महाराष्ट्र के पुणे गए थे। आरोपी चाचा ने इसका फायदा उठाया।
इसी तरह, बालाघाट जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत महिला थाना पुलिस ने भाजयुमो जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सुहागपुरे के विरुद्ध दुष्कर्म का अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है। बता दें कि जिस युवती ने भाजयुमो जिलाध्यक्ष के विरुद्ध शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने की शिकायत की है, उसे वह कई सालों से बरगला रहा था।
महिला थाना पुलिस मे दर्ज शिकायत में युवती ने बताया कि 2012 से उसका व भूपेन्द्र का प्रेम-प्रसंग चल रहा था और वह हमेशा ही शादी करने का उससे वादा कर उसके साथ गलत काम कर रहा था।
2016 में जब उसे पता चला कि उसका किसी ओर युवती के साथ भी प्रेम-प्रसंग है तो उसने उससे बात करना ही बंद कर दिया था। जिसके बाद उसने शादी करने का वादा कर एक बार फिर से उसे मना लिया था। जिसके बाद 2017 से एक बार फिर से दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग शुरू हुआ और उसने कई बार अपने दोस्त के कमरे में ले जाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया था और कुछ करने लायक बनते ही उससे शादी करने का वादा वह लगातार कर रहा था।
युवती ने की गई शिकायत में बताया कि आरोपी युवक 2021 में बीजेपी के युवा मोर्च का जिलाध्यक्ष बन गया। इसके बाद उसने आखिरी बार 08 अप्रैल 2022 को लामता में किराया के कमरे में उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया था। यहां फिर से उसे पता चला कि उसका किसी ओर युवती के साथ प्रेम संबंध है।
पूछने पर उसने बताया था कि वह उसकी बहन हैं। जिस पर उससे शादी कर लेने की बात कही, तो वह कहने लगा कि तुम एससी समाज से हो मेरे परिवार के लोग तुम्हे एक्सेप्ट नहीं करेंगे। इसके बाद से वह लगातार उसके साथ अभद्र व्यवहार करने लगा।
इसी बीच 16 नवंबर 2024 को उसे पता चला कि वह 18 नवंबर को किसी अन्य युवती के साथ शादी कर रहा है। जिस पर वह उक्त स्थान पर पहुंची तो देखा कि उसकी शादी के कार्यक्रम चल रहा था। उसने इसकी सूचना 100 डायल पुलिस को दी और महिला थाना में शिकायत दर्ज करवाई।