Jabalpur Crime : अपराधी बोले-अपराध करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है, रांझी पुलिस ने निकाला जुलूस
Jabalpur Crime : तीनों आरोपित अपराधिक घटनाओं में लिप्त हैं। कोई नशे का इंजेक्शन बचेता है तो कोई मारपीट करके क्षेत्र में दहशत फैलाता है। न्यायालय के आद ...और पढ़ें
By Dheeraj kumar BajpaiEdited By: Dheeraj kumar Bajpai
Publish Date: Sat, 02 Mar 2024 08:50:33 AM (IST)Updated Date: Sat, 02 Mar 2024 08:50:33 AM (IST)
HighLights
- रांझी की सड़क पर तीनों बार-बार दोहरा रहे थे।
- गिरफ्तार तीनों आरोपित अपराधिक प्रवृत्ति के हैं।
- रोज कहीं ना कहीं अपराध करने पर गिरफ्तार किया।
Jabalpur Crime : नई दुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। अपराध करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है... ये शब्द रांझी की मुख्य सड़क पर तीन युवक बार-बार दोहरा रहे थे और पैदल चल रहे थे। इन्हें पुलिस ने घेर रखा था। क्षेत्र में आए दिन कहीं ना कहीं अपराध करने पर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया था। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किये गए तीनों आरोपित अपराधिक घटनाओं में लिप्त हैं। कोई नशे का इंजेक्शन बचेता है तो कोई मारपीट करके क्षेत्र में दहशत फैलाता है।
तीनों आरोपित बाबू नगर के निवासी हैं
गिरफ्तार आरोपितों के नाम सूरज सोनकर, आकाश सोनकर व रिहान सोनकर है। तीनों आरोपित बाबू नगर के निवासी हैं। इनके समाज विरोधी कृत्य पर गिरफ्तारी के बाद बापू नगर से रांझी थाने तक जुलूस निकाला गया। इस दौरान जो भी सड़क से गुजरा वह अपराधियों की हालत देखने के लिए रूक गया।
नशे के इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया था
रांझी पुलिस ने 16 फरवरी को झंडा चौक निवासी ऋषभ मिश्रा को नशे के इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया था। उसने पूछताछ में पुलिस को बताया था कि बापू नगर निवासी सूरज सोनकर उसे इंजेक्शन की आपूर्ति करता है। सूरज से वह प्रत्येक इंजेक्शन सौ रुपये की दर से खरीदता है। इसी इंजेक्शन को वह नशा करने वाले लोगों को दो सौ रुपये प्रति नग तक बेचता है। इसके बाद पुलिस के हाथ सूरज तक पहुंचे।
गिरफ्तार तीनों आरोपित अपराधिक प्रवृत्ति के हैं
रांझी थाना प्रभारी रमन सिंह मरकाम के अनुसार गिरफ्तार तीनों आरोपित अपराधिक प्रवृत्ति के हैं। बापू नगर निवासी सूरज सोनकर के विरुद्ध छह, आकाश सोनकर के विरुद्ध दस और रिहान सोनकर के विरुद्धा तीन अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है। तीनों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। न्यायालय के आदेश पर आरोपितों को जेल भेज दिया गया है।