
Jabalpur News : नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। वायरस के अटैक से पिछले 11 दिनों से ठप ई-नगर पालिका का सर्वर ठीक कर लिया गया है। सोमवार से सर्वर चालू हो गया लेकिन साफ्टेवयर में डाटा अपलोड न होने से माड्यूल चालू नहीं किए जा रहे। डाटा अपलोड करने का कार्य जारी है।
नगरीय प्रशासन से आफलाइन माध्यम से करों को जमा करने की अनुमति मिलने के बाद सोमवार से कर जमा करने वालों को टैक्स रसीद हाथ से काट कर दी जाने लगी। नगर निगम सहित सभी 16 संभागीय कार्योलयों के टैक्स कैश काउंटर में आफलाइन कार्य हुआ। संपत्तिकर, जलशुल्क, डोर टू डोर सहित लीज नामांतरण, फ्री होल्ड की राशि जमा करने पहुंचे करदाताओं को हाथ से काट टैक्स रसीद दी गई।
आनलाइन की बजाए आफलाइन टैक्स रसीद करने पर थोड़ा वक्त भी लग रहा है। सोमवार को दिन भर में 50 रसीदें काटी गई इस तरह आफलाइन करों के भुगतान से नगर निगम के खाते में 26 लाख रुपये जमा हुए। विदित हो कि ई-नगर पालिका के सर्वर 1.0 में 21 दिसंबर को रेनसमवेयन वायरस का हमला हुआ है। जिसके कारण जबलपुर सहित सभी नगरीय निकायों में कर जमा नहीं हो पा रहे है, वित्तीय भुगतान भी अटक गए थे।
नगर निगम में करों का भुगतान करने पर हाथ से करों की रसीद काट कर दी जा रही है। नगर निगम को आफलाइन जमा करों का पूरा ब्यौरा व भुगतान किए मदों का पूरा रिकार्ड संधारित कर रखना होगा। पोर्टल के ठीक होने व पुन: संचालित होने के बाद तमाम आय-व्यय का ब्यौरा उसमें दर्ज करना होगा। क्योंकि इसी शर्त पर आफलाइन कर जमा करने की अनुमति शासन द्वारा दी गई है। डाटा और राशि मिलान में यदि कहीं कोई चूक हुई तो विभागीय अधिकारियों पर कार्रवाई हो सकती है।
शासन से अनुमति मिलने के बाद कर जमा करने वालों को आफलाइन रसीद काटकर दी जा रही है। पोर्टल चालू हो गया है, साफ्टवेयर में डाटा अपलोड किया जा रहा है जल्द ही माड्यूल चालू होते ही आनलाइन रसीद दी जाएगी।
पीएन सनखेरे, राजस्व उपायुक्त, नगर निगम।