Jabalpur News : जबलपुर मंडल की आठ ट्रेनें निरस्त, कई के मार्ग परिवर्तित, देखें लिस्ट
Jabalpur News : गणेशगंज स्टेशन पर अधोसरंचना कार्य होने की वजह से कटनी-बीना सेक्शन में विंध्याचल तीन दिन के लिए रद, सोमनाथ का बदला रूट।
By Atul Shukla
Edited By: Dheeraj kumar Bajpai
Publish Date: Tue, 09 Apr 2024 12:21:35 PM (IST)
Updated Date: Tue, 09 Apr 2024 12:21:35 PM (IST)
HighLights
- सोमनाथ-जबलपुर इसी दिन भोपाल-इटारसी-जबलपुर से आएगी।
- विंध्याचल एक्सप्रेस को 14 से 16 अप्रैल तक रद किया गया है।
- दमोह-बीना एक्सप्रेस 15 से 17 अप्रैल तक रद कर दी गई है।
Jabalpur News : नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर । जबलपुर मंडल के कटनी-बीना सेक्शन में गणेशगंज स्टेशन पर अधोसरंचना कार्य चल रहा है। इसके चलते आठ ट्रेनों को निरस्त किया गया है तो वहीं कई के मार्ग परिवर्तित कर दिए हैं। इनमें इटारसी से जबलपुर होकर भोपाल जाने वाली विंध्याचल एक्सप्रेस को तीन दिन रद कर दिया है। यह ट्रेन 14 से 16 अप्रैल तक रद रहेगी। वहीं गाड़ी संख्या 01885 बीना-दमोह एक्सप्रेस 14 से 16 अप्रैल तक और गाड़ी संख्या 01886 दमोह-बीना एक्सप्रेस 15 से 17 अप्रैल तक रद कर दी गई है।
आठ ट्रेनों को निरस्त किया गया है तो वहीं कई के मार्ग परिवर्तित कर दिए हैं
ट्रेन 06603 बीना- कटनी मुडवारा मेमू , गाड़ी संख्या 06604 कटनी मुडवारा- बीना मेमू, गाड़ी संख्या 11272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस को 14 से 16 अप्रैल तक रद किया गया है। गाड़ी संख्या 11466 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस 15 अप्रैल को जबलपुर मंडल में अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-इटारसी-भोपाल से होकर जाएगी। वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 11465 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस इसी दिन भोपाल-इटारसी-जबलपुर से होकर आएगी।