Solar Plant in MP: नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। सोलर बिजली को बढ़ावा देने लिए प्रदेश में अब सब्सिडी भी बढ़ा दी गई है। रूफ टाप सोलर योजना में बिजली कंपनी उपभोक्ता को पहले की तुलना में करीब 22 हजार रुपये तक की अतिरिक्त सब्सिडी दे रही है। पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने घरेलू और औद्योगिक परिसर में पैनल लगवाने के लिए पांच जनवरी को नई दरें जारी की है। इसमें एक किलोवाट कनेक्शन पर 18 हजार रुपये की सब्सिडी सीधे बैंक खाते में भेजी जाएगी।
पहले 4,588 रुपये अनुदान मिलता था। दस किलोवाट का प्लांट लगवाने पर एक लाख 17 हजार की राशि दी जाएगी। बिजली उपभोक्ता नजदीकी बिजली वितरण केंद्र में जाकर सोलर प्लांट लगवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। उपभोक्ता के परिसर के निरीक्षण के बाद अधिकृत वेंडर सोलर प्लांट उपलब्ध कराएंगे।
उपभोक्ता सोलर से जो बिजली पैदा करेगा उसे ग्रिड के माध्यम से बिजली कंपनी को देगा। बिजली कंपनी से जो बिजली उपभोक्ता लेगा उसका लेनदेन बिजली खपत के आधार पर समायोजित किया जाएगा। कंपनी के अनुसार उपभोक्ता सोलर रूफ टाप से प्रति किलोवाट 120 यूनिट बिजली का उत्पादन एक माह में करता है और इससे करीब 700 से 800 रुपये बिजली की बचत की जा सकता है।
सोलर क्षमता- प्रति किलोवाट अनुदान - कुल अनुदान - पूर्व में मिलने वाला अनुदान
एक किलोवाट - 18 हजार रुपये प्रति किलोवाट - 18 हजार - 14588 रुपये
दो किलोवाट - 18 हजार रुपये प्रति किलोवाट - 36 हजार- 29176 रुपये
तीन किलोवाट - 18 हजार रुपये प्रति किलोवाट - 54 हजार - 43764 रुपये
दस किलोवाट - पहले तीन किलोवाट 18 हजार फिर 9 हजार प्रति किलोवाट - 117000-94822 रुपये
दस किलोवाट से ज्यादा - कुल अनुदान राशि 117000 -
पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने सोलर रूफ टाप योजना में सब्सिडी की राशि पहले से ज्यादा कर दी है प्रदेशभर में उपभोक्ता इसका लाभ उठा सकते हैं। सोलर बिजली का उत्पादन कर उपभोक्ता हर माह लगने वाले बिजली बिल से बचत कर सकता है। - हिमांशु अग्रवाल, कार्यपालन अभियंता सोलर रूफ टाप नोडल अधिकारी मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी