MP Rooftop Solar Net Meter Yojana रतलाम। बिजली कंपनी के मौजूदा उपभोक्ताओं के लिए लागू रूफ टाप सोलर नेट मीटर योजना के तहत अब 9500 स्थानों पर बिजली तैयार की जा रही है। एक वर्ष के दौरान करीब 50 करोड़ रुपये बाजार कीमत की बिजली इन उपभोक्ताओं के परिसरों से बनाई गई हैं।
मालवा में करीब साढे आठ हजार स्थानों पर बिजली तैयार की जा रही है, वहीं निमाड़ के चारों जिलों में कुल एक हजार स्थानों पर रूफ टाप सोलर नेट मीटर योजना के तहत पैनल्स यूनिट लगाकर बिजली जनरेटिंग हो रही है। नेट मीटर की मदद से परिसरों, छतों की बिजली लाइनों से ग्रिड तक पहुंच जाती हैं।
इंदौर शहरी सीमा, सुपर कारिडोर, बाईपास आदि क्षेत्रों में सबसे ज्यादा 5 हजार 890 स्थानों पर बिजली तैयार हो रही है। इसके बाद उज्जैन जिले में 1,225 स्थान, धार जिले में 500 स्थान, रतलाम जिले में 440 स्थान, खरगोन जिले में 350 स्थान पर रूफ टाप सोलर नेट मीटर योजना के तहत बिजली उत्पादन हो रहा हैं। अन्य जिलों में भी 30 से लगाकर 250 स्थानों पर सूरज की किरणों को पैनल्स पर उतारकर बिजली तैयार की जा रही है। पिछले एक वर्ष के दौरान लगभग छह करोड़ यूनिट से ज्यादा का बिजली उत्पादन इन परिसरों, छतों से हुआ है।
जिला | उत्पादन |
इंदौर | 15.50 लाख यूनिट |
उज्जैन | 4 लाख यूनिट |
खरगोन | 1.75 लाख यूनिट |
रतलाम | 1.50 लाख यूनिट |
देवास | 1.10 लाख यूनिट
|
सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादन केंद्र व राज्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है। बिजली वितरण कंपनी प्रकरणों के तेजी से समाधान कर इस योजना में हर संभव मदद कर रही है। इससे एक वर्ष के दौरान तीन हजार परिसर सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादन में बढ़े हैं। -अमित तोमर, एमडी, मप्रपक्षेविविकं, इंदौर