जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। रेलवे द्वारा ली जा रही परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को राहत दी गई है। परीक्षा आयोजित होने वाले शहरों पर परीक्षा स्पेशल चलाई जा रही है। जबलपुर से छह ट्रेनों को परीक्षा स्पेशल बनाकर चलाया जा रहा है। इतना ही नहीं जबलपुर से अहमदाबाद जाने के लिए दो परीक्षा स्पेशल चलाने का निर्णय लिया। इसमें एक ट्रेन सोमवार को रात 11.50 साढ़े 11 बजे जबलपुर से परीक्षार्थियों और यात्रियों को लेकर रवाना हुई। परीक्षा में शामिल होने वालों से ज्यादा इसमें आम यात्रियों ने सफर किया। एक और ट्रेन जबलपुर से अहमदाबाद के लिए चलाई जा रही है, जो मंगलवार को जबलपुर से रवाना होगी। दो दिन में जबलपुर से अहमदाबाद के लिए दो ट्रेनों के चलाने से परीक्षार्थी और यात्री, दोनों को बड़ी राहत मिली है। मंगलवार को यह ट्रेन रात 11.50 पर जबलपुर से रवाना होगी।
दरअसल रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित नॉन टेक्निकल पापुलर कैटेगरी परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल ने पूर्व में विशाखापट्टनम-जबलपुर, रीवा-राजकोट, भोपाल-दुर्ग और जबलपुर-नांदेड़ के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेनें चलाई। अब परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए जबलपुर-अहमदाबाद-जबलपुर के बीच भी परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाइ जाएगी। जबलपुर और अहमदाबाद दोनों दिशाओं में 1-1 ट्रिप चलेगी।
जबलपुर से जाएगी-
गाड़ी संख्या 01703 जबलपुर से अहमदाबाद के लिए मंगलवार रात को जबलपुर से रात 23:50 बजे रवाना होगी, जो कटनी मुड़वारा रात 1:05 बजे, दमोह रात 2:30 बजे, सागर रात 3:45 बजे, बीना सुबह 5:05 बजे, विदिशा सुबह 6:25 बजे, संत हिरदाराम नगर 8:38 बजे, उज्जैन 11:40 बजे, रतलाम 14:35 बजे, छायापुरी 17:57 बजे, आनन्द 18:35 बजे और अहमदाबाद रात 8:10 बजे पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें ः Weather in Jabalpur : धूप-बादलों के साथ हवाओं में घुली नमी ने बढ़ाई उमस, छूट रहा पसीना
अहमदाबाद से आएगी-
गाड़ी संख्या 01706 अहमदाबाद से जबलपुर परीक्षा स्पेशल ट्रेन गुरुवार को अहमदाबाद से रात 19:30 बजे प्रस्थान करके आनन्द 22:01 बजे, छायापुरी 23:00 बजे पहुँचकर अगले दिन रतलाम 2:50 बजे, उज्जैन 5:10 बजे, संत हिरदाराम नगर 8:18 बजे, विदिशा 9:15 बजे, बीना स्टेशन 10:30 बजे, सागर 11:35 बजे, दमोह 13:00 बजे, कटनी मुड़वारा 14:50 बजे और 16:30 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी। इनमें 10 शयनयान श्रेणी, 08 सामान्य द्वितीय श्रेणी तथा गार्ड कम ब्रेकवान के 2 कोच सहित कुल 20 कोच रहेंगे ।