नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर, Fatty Liver Symptoms: मोटापे के खिलाफ अभियान चलाते हुए स्वास्थ्य विभाग जबलपुर जिले में जांच के क्रम को सतत आगे बढ़ाने में जुटा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग ने समूचे जिले में 30 साल से ऊपर के हर व्यक्ति की कमर नापने का अभियान दो जून से शुरू किया और 50 दिनों में एक लाख लोगों की स्क्रीनिंग पूरी हो चुकी है। जबकि 25 नवंबर तक इस अभियान में 11 लाख लोगों की स्क्रीनिंग का लक्ष्य है।
यह अभियान चलाने का मुख्य उद्देश्य है लोगों में बढ़ती बीमारी और मोटापे की समस्या को दूर करना। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, मोटापे की वजह से लोगों के बीच कई बीमारियां बढ़ रही है, जिसकी शुरुआत फैटी लिवर से होती है।
जिले में चलने वाले फैटी लीवर अभियान के लिए डॉक्टर से लेकर आशा कार्यकर्ता तक को विशेष ट्रेनिंग दी गई है। यही टीम अभियान को आगे बढ़ा रही है। स्वस्थ यकृत मिशन में अब तक 45 प्रतिशत पुरुष व 55 प्रतिशत महिलाओं की जांच में 90 सेमी से अधिक कमर के मामले में पुरुषों का प्रतिशत 19 और 80 सेमी से अधिक कमर वाली महिलाओं का प्रतिशत 21 दर्ज किया गया है।
फैटी लिवर की जांच में 30 साल से अधिक के सभी स्त्री और पुरुषों की कमर नापी जा रही है। स्त्री की कमर 80 सेंटीमीटर से ज्यादा और पुरुष की कमर 90 सेंटीमीटर से ज्यादा है, तो ऐसे लोगों को स्कैन किया जा रहा है।
जांच के लिए लोगों को जागरूक करते हुए उन्हें समझाया जा रहा है कि आपका लिवर फैटी हो चुका है, जिसका तुरंत इलाज करवाना होगा, इसके साथ ही दिनचर्या भी बदलना होगा।
मोटापे से होने वाली समस्या की शुरुआत फैटी लिवर से होती है। बाद में इसी बीमारी से कोलेस्ट्रोल बढ़ती है, जो कि हार्ट अटैक का कारण बनता है। नॉन अल्कोहलिक फैटी लिवर पर चिंता जाहिर की गई है।
नोडल अधिकारी डॉ. सारिका दुबे ने बताया कि दो जून से 19 जुलाई के बीच करीब एक लाख पुरुष और महिलाओं की स्क्रीनिंग हो चुकी है। स्क्रीनिंग के दौरान बीएमआई के आंकड़े जुटाए जा रहे हैं, वहीं ग्रामीण क्षेत्र के आंकड़े अलग हैं।