जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। जबलपुर मंडल के रेलवे स्टेशन सुंदर और स्वच्छ है। यह बात हमारे साथ-साथ ट्रेन में यात्रा करने वाली यात्री भी कह रहे हैं। इसका श्रेय इस काम में लगे हर रेल कर्मचारी को ज्यादा है। उनकी लगन और ईमानदारी ने हमें यह उपलब्धि हासिल कराई है। यह बात जबलपुर रेल मंडल के डीआरएम संजय विश्वास ने गांधी जयंती पर कही। वे मंडल में पिछले 15 दिनों से चल रहे स्वच्छता पखवाड़े के समापन अवसर पर बोल रहे थे। डीआरएम ने सफाई व्यवस्था से जुड़े सफाई कर्मियों और सुपरवयाजरों को भी बधाई दी ।
जबलपुर स्टेशन पर आयोजित इस समारोह में अपर मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार गुप्ता के साथ रेल अधिकारी डा. एारएन मिश्रा, राहुल श्रीवास्तव, पीके सिंह, रोहित नेमा, अरुण त्रिपाठी, देवेश सोनी, अरविंद पांडे, पंकज दुबे, अखिलेश नायक, मृत्युंजय कुमार आदि उपस्थित थे।
शनिवार सुबह साढ़े सात बजे कार्मिक विभाग एवं स्काउट एंड गाइड द्वारा स्वच्छता अभियान की प्रभात फेरी रेलवे की सुभाष कालोनी से शुरू होकर प्लेटफार्म क्रमांक एक पर जाकर समाप्त हुई। प्रभात फेरी को अपर मंडल रेल प्रबंधक दीपक गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्मिक अधिकारी राहुल श्रीवास्तव, रोहित नेमा, अरविंद पांडे भी इस अवसर पर मौजूद रहे। इसके बाद रेल अधिकारियों ने सुभाष कॉलोनी में श्रमदान किया।
समारोह के दौरान पिछले 15 दिनों में हुई विविध स्पर्धाओं में बेहरत प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित करने पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया। डीआरएम द्वारा इंजीनियरिंग, यांत्रिकी, वाणिज्य एवं चिकित्सा विभाग के लगभग 50 कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही मंडल के सर्वश्रेष्ठ स्टेशन का पुरस्कार रीवा स्टेशन प्रबंधक वाणिज्य के लतीफ़ खान को मिला तो वहीं छोटे स्टेशन का पुरस्कार बांदकपुर एवं खुरई के रविकांत ने प्राप्त किया।
समारोह में मंडल की सबसे स्वच्छ ट्रेन का पुरस्कार मध्य प्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को दिया गया। श्रेष्ठ स्वच्छ कॉलोनी का पुरस्कार नेहरू कालोनी हाऊबाग एवं श्रेष्ठ छोटी कालोनी का पुरस्कार बजरंग कालोनी जबलपुर को प्रदान किया गया।