जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। जबलपुर रेलवे स्टेशन पर रीवा से यूपीएससी की परीक्षा देने के लिए जबलपुर आईं तीन युवतियों से अवैध वसूली के मामले में सोमवार को दिनभर पूछताछ चली। कमर्शियल विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जबलपुर रेलवे स्टेशन पर तैनात संबंधित टिकट चैकिंग स्टाफ से मामले की जानकारी ली। इधर, रेलवे प्रशासन ने युवतियों से संपर्क करने का प्रयास भी किया, लेकिन नहीं हो सका।
रेलवे सूत्रों के मुताबिक तीनों युवतियां बिना टिकट रीवा से जबलपुर आइ थीं। टिकट न मिलने पर प्लेटफार्म पर तैनात चेकिंग स्टाफ ने उनसे जुर्माना वसूलना चाहा। इस पर उन्होंने नौ सौ रुपये नकद होना बताया। वे शेष राशि लेने एटीएम जाने का कहकर वहां से चली गईं और तीनों युवतियां जीआरपी थाने पहुंचकर टीटीई की शिकायत कर दी। हालांकि युवतियों द्वारा लिखित शिकायत नहीं दी गई।
चेकिंग स्टाफ के दर्ज हुए बयान, जांच शुरू
जबलपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम विश्वरंजन ने इस मामले में प्रारंभिक जांच के निर्देश दिए हैं। इधर जिन तीन टीटीईयों के नाम सामने आए हैं, उसने लिखित बयान भी लिया गया। हालांकि, उन्होंने युवतियों के पास टिकट नहीं होने और जुर्माना वसूलने की बात कही है। स्टेशन में लगे कैमरों की मदद से युवतियों की पहचान की जा रही है। इधर, जीआरपी ने इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं की। सूत्रों का कहना है कि जीआरपी के जवान युवतियों के साथ जब स्टेशन पहुंचे तो उन्होंने टिकट चेकिंग स्टाफ को नहीं पहचाना। युवतियों को टीटीई स्टाफ का नाम न पता होने की वजह से शिकायत भी दर्ज नहीं की गई।
यह भी पढ़ें ः ट्रेनों की धुलाई से निकलने वाले गंदे पानी को रिसाइकिल कर रेलवे हर साल बचाएगा तीन करोड़ 18 लाख लीटर पानी
टीटीई से स्पष्टीकरण मांगा गया है
मामले की गंभीरता को देखते हुए टीटीई से लिखित स्पष्टीकरण मांगा गया है। वहीं प्रारंभिक जांच भी की जा रही है। -विश्वरंजन, सीनियर डीसीएम, जबलपुर रेल मंडल