नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। गोरखपुर पुलिस ने शुक्रवार को कुख्यात सटोरिये कैलाश चक्रवर्ती के घर पर छापा मारा। पुलिस को आता देखकर आरोपित ने घर का दरवाजा बंद कर लिया। पुलिस दरवाजा तोड़कर उसके घर के अंदर गई। जहां, आरोपित कैलाश अपने तीन गुर्गों के साथ बैठा मिला। मौके से लाखों रुपये की सट्टा की लिखा-पढ़ी बरामद की गई है। आरोपित गोरखपुर के कुम्हार मोहल्ला निवासी कैलाश चक्रवर्ती, सोनू चौहान, नारायण प्रसाद चौबे और लखन ठाकुर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों पर सट्टा एक्ट का मामला पंजीबद्ध किया गया है।
आरोपित कैलाश लंबे समय से सट्टा खिलाने का काम करता रहा है। उसकी गिनती क्षेत्र के बड़े सटोरियों में होती है। पूर्व में पुलिस उसे कई बार गिरफ्तार कर चुकी है। जिसके बाद पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए उसने कुछ समय तक सट्टा से दूरी बनाई। कुछ समय से उसने फिर से सट्टा खिलाना शुरू कर दिया था। जिसकी भनक लगने पर पुलिस ने छापा मारा। तलाशी में आरोपित अपने तीन मंजिला आलीशान घर के नीचे बनाए गए एक कमरे में छिपा मिला। शातिर आरोपित ने पुलिस से बचने के लिए यह गोपनीय कमरा बनाया था। जहां, वह गुर्गों के साथ बैठकर सट्टा खिलाता था।
पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि कैलाश ने सट्टा का हिसाब-किताब रखने के लिए विश्वसनीय तीन युवकों को रखा था। तीनों युवकों को वह पांच सौ रुपये प्रतिदिन के हिसाब से पारश्रिमक भुगतान करता था। तीनों युवक उसके साथ घर के अंदर बैठकर बाहर खिलाएं जा रहे सट्टे का हिसाब-किताब रखते थे।
गिरफ्तार सटोरिया कैलाश आदतन अपराधी है। उस पर पूर्व से 25 से अधिक अपराधिक मामले पंजीबद्ध है। उसने पुलिस पर निगरानी के लिए घर के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगा रखा था। जिससे वह आने-जाने वाले लोगों की निगरानी करता था। पुलिस को आता देखकर नीचे बने कमरे में जाकर छिप जाता था।
इसे भी पढ़ें... MP CM Medhavi Vidyarthi Yojana: इंजीनियरिंग-डॉक्टरी की पढ़ाई अब फ्री, यहां जानें योग्यता और आवेदन का तरीका