नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। संस्कारधानी के शिवभक्तों के लिए सावन का दूसरा सोमवार(Sawan Somwar) इस बार बेहद खास रहेगा। 21 जुलाई को आने वाला यह सोमवार कई धार्मिक संयोगों के साथ शिवभक्ति की धूम लेकर आएगा। शहर में गुप्तेश्वर महादेव मंदिर(Gupteshwar Mahadev) से भोलेनाथ की शाही सवारी निकाली जाएगी, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे।
शाही सवारी का नगर भ्रमण
शाही सवारी सुबह 10 बजे गुप्तेश्वर महादेव मंदिर से आरंभ होकर अर्द्धनारीश्वर मंदिर वाली गली, शक्तिनगर चौक, कृपाल चौक, हाथीताल, हितकारिणी स्कूल, अनगढ़ महावीर मंदिर, आदि शंकराचार्य चौक, शास्त्री ब्रिज, बस स्टैंड, सुपर मार्केट, गंजीपुरा, फुहारा होते हुए कटरा वाले हनुमान मंदिर में विश्राम करेगी। शाही सवारी की अगुवाई संत समाज करेगा, जिसमें डॉ. स्वामी नरसिंहदास, महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरी, दंडीस्वामी कालिकानंद, स्वामी पगलानंद सहित अन्य संत और आचार्य शामिल रहेंगे।
कांवड़िए करेंगे नर्मदाजल से रुद्राभिषेक
हजारों कांवड़िए गौरीघाट से मां नर्मदा का जल लेकर मटामर स्थित कैलाशधाम पहुंचेंगे और भगवान शिव का रुद्राभिषेक करेंगे। कांवड़ यात्रा सुबह 7 बजे गौरीघाट सिद्धघाट से शुरू होगी और 35 किलोमीटर की यात्रा तय कर कैलाशधाम पहुंचेगी। यात्रा मार्ग में रेतनाका, रामपुर चौक, आदि गुरु शंकराचार्य चौक, छोटी लाइन, शास्त्री ब्रिज, लार्डगंज चौक, बड़ा फुहारा, बेलबाग, गोकलपुर, रांझी और खमरिया चौक शामिल हैं।
बैकुंठधाम और गैबीनाथ मंदिर से भी कांवड़ यात्राएं
संजयनगर स्थित बैकुंठधाम मंदिर से भी कांवड़ यात्रा सुबह 6 बजे निकलेगी। श्रद्धालु गौरीघाट से नर्मदा जल लाकर मंदिर में शिव अभिषेक करेंगे। वहीं, गैबीनाथ मंदिर समिति द्वारा तिलवाराघाट से जल लाकर भगवान गैबीनाथ का अभिषेक किया जाएगा। यह यात्रा सुबह 7:30 बजे प्रारंभ होगी।
शारदा मंदिर में झंडे और मेला
मदनमहल की पहाड़ी पर स्थित शारदा माता मंदिर में परंपरागत रूप से ध्वज अर्पण की परंपरा निभाई जाएगी। गोंडवाना साम्राज्य की रानी दुर्गावती द्वारा शुरू की गई यह परंपरा आज भी भक्त निभा रहे हैं। श्रद्धालु यहां बड़ी संख्या में झंडे और चूनर चढ़ाएंगे।
शिवालयों में रुद्राभिषेक
सावन सोमवार को कचनार सिटी, गैबीनाथ मंदिर, देवताल, पाट बाबा, सिद्धबाबा समेत अन्य प्रमुख शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ेगी। इन सभी मंदिरों में विशेष पूजन और रुद्राभिषेक का आयोजन किया जाएगा।शहर में हर ओर ‘बम बम भोले’ की गूंज सुनाई देगी और शिवभक्त भक्ति और आस्था में लीन नजर आएंगे।