नईदुनिया, जबलपुर (Jabalpur News)। जबलपुर में बिना नंबर की कार में ठग घूम रहे हैं। एटीएम बूथों को निशाना बना रहे हैं, जहां पहुंचने वाले वृद्धजनों को झांसे लेकर ठगी को अंजाम दे रहे हैं। इसका पता तब चलता है जब शिकार हो चुक होता है। इधर, शहर में एटीएम बूथों में लगे सीसीटीवी कैमरे भी बंद पड़े हैं।
नए एटीएम कार्ड के लिए बैंक में आवेदन किया था। एटीएम कार्ड कुरियर से उनके घर पहुंचा। गोरखपुर निवासी 62 वर्षीय वृद्ध पिन जनरेट करने के लिए रामपुर चौक स्थित राष्ट्रीयकृत बैंक के एटीएम पहुंचे। प्रक्रिया पूर्ण कर रहे थे तभी एटीएम बूथ के बाहर पहले से बाहर मौजूद एक अनजान युवक उनके पास पहुंचा।
युवक ने पिन जनरेट करने में सहायता का झांसा देकर एटीएम ले लिया। पिन जनरेट किया, जिसके बाद वृद्ध ने नए एटीएम का उपयोग करके दो हजार रुपये निकाले। इसी बीच हाथ की सफाई दिखाते हुए युवक ने एटीएम कार्ड बदल दिया।
कार्ड बदलने के बाद वह एटीएम बूथ से बाहर आया और बिना नंबर की कार में सवार हो गया। कार में पहले से दो युवक मौजूद थे। वृद्ध भी घर चले गए, रात में मैसेज मिला कि उनके बैंक खाते से एक लाख आठ हजार रुपये निकाल लिए गए।
विजयनगर निवासी 60 वर्षीय वृद्ध एसबीआइ चौक स्थित एटीएम से रकम निकालने पहुंचे। वे रकम निकालने की प्रक्रिया कर रहे थे तभी एटीएम के भीतर पहुंचे अनजान युवक ने कहा कि अंकल मैं आपकी मदद कर देता हूं। बुजुर्ग उसके झांसे में आ गए।
रकम निकालने में उसने मदद की। 20 हजार रुपये निकालने के दौरान युवक ने एटीएम बदल दिया। वृद्ध का एटीएम स्वयं रख लिया और उन्हें दूसरा अनुपयोगी एटीएम कार्ड थमाकर चला गया। दो दिन बाद वृद्ध को पता चला कि उनके बैंक खाते से 50 हजार रुपये निकल गए।
रामपुर चौक स्थित एटीएम बूथ में ठगी की घटना को अंजाम देने के बाद ठग शहर में घूमते रहे। उन्होंने विभिन्न शोरूम, दुकानों में जमकर खरीदी की। साइबर टीम व बैंक की संयुक्त जांच में इसका पता चला, जिन एटीएम बूथों में ठगी की घटनाएं हुईं वहां सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं किए गए हैं। अब बैंक व पुलिस थाने के चक्कर लगा रहे हैं। साइबर सेल ठगी के मामलों की जांच में जुटी है।
वहीं संजीवनी नगर थाना क्षेत्र में एक सूने मकान में चोरी हो गई। भूकंप कालोनी के महावीर नगर दुर्गा मंदिर के पास निवासी आशीष सिंह बुंदेला 26 नवंबर को झांसी गए थे। घर पर कोई नहीं था। गुरुवार को पड़ोसी ने फोन कर घर में चोरी की सूचना दी। यह सुनकर वह रात को लौट आए। आकर देखा तो घर के मुख्य द्वार का ताला टूटा मिला।
अंदर सामान बिखरा हुआ था। घर में सीसीटीवी कैमरे लगे थे। शातिर चोरों ने सीसीटीवी कैमरा के डीवीआर के तार अलग कर दिए थे। घर के अंदर आलमारी खुली हुई थी। जांच करने पर आभूषण, महत्वपूर्ण अभिलेख, एटीएम, चैकबुक सहित महत्वपूर्ण सामग्री गायब थी। पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर अज्ञात चोरों की तलाश आरंभ कर दी है।