
Ramkrishan Paramhans Pandey
Senior Reporter (Chief Reporter)ramkrishan.pandey@naidunia.com
चीफ रिपोर्टर रामकृष्ण परमहंस पांडेय ने वर्ष 2001 में जबलपुर में स्वतंत्र मत में बतौर रिपोर्टर सेवाएं प्रारंभ की थीं। एक वर्ष उपरांत नवभारत में बतौर रिपोर्टर कार्य करने का अवसर मिला। 2007 तक नवभारत में सेवाएं दीं। इसके पश्चात 2014 तक यशभारत में सिटी चीफ रहे। 2014 से 2018 तक पत्रिका में कटनी जिले में ब्यूरोचीफ तथा शहडोल में संपादकीय प्रभारी के दायित्व का निर्वहन किया। तत्पश्चात जबलपुर में दैनिक भास्कर में बतौर रीजनल हेड सेवाएं दीं। 2019 में नईदुनिया में बतौर सीनियर रिपोर्टर सेवाएं देने का अवसर प्राप्त हुआ। वर्तमान में चीफ रिपोर्टर के दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। लगभग 22 वर्षों के पत्रकारिता करियर में में हर दिन कुछ नया सीखने, समझने का अवसर मिला। 2013 में मध्य प्रदेश शासन ने संभागस्तरीय स्वास्थ्य संवाद पुरस्कार से सम्मानित किया था।