
जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। सोमनाथ एक्सप्रेस के एसी कोच में सवार एक महिला को पेय पदार्थ में नींद की गोली मिलाकर पिलाकर मंगलसूत्र, मोबाइल चार्ज सहित अन्य सामग्री लूटकर फरार आरोपी को जीआरपी ने पकड़ कर सामग्री जब्त कर ली है। उक्त घटना 31 मार्च की है, जिसका अपराध जीआरपी मदन महल चौकी में दर्ज किया गया है। इस संबंध में जीआरपी थाना प्रभारी सुनील नेमा ने बताया कि जीआरपी में महिला यात्री द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि ट्रेन नंबर 11463 सोमनाथ एक्सप्रेस के एसी कोच में सफर कर रही थी। इसी कोच में एक व्यक्ति ने पेय पदार्थ में नींद की गोली मिलाकर पिला दिया। जब वह बेहोश होकर बर्थ में सो गई तो उक्त आरोपी उसका मंगलसूत्र, मोबाइल चार्जर, एटीएम, पेन कार्ड लेकर फरार हो गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि इस रिपोर्ट के बाद मदन महल चौकी प्रभारी राजेश राज के साथ स्टाफ विनय मिश्रा, राजेंद्र सिंह परिहार, प्रमोद गुप्ता, सतेंद्र व मनीषा दुबे को बताए गए हुलिया के आधार पर आरोपी की पतासाजी के लिए लगाया गया। इस दौरान बुधवार को आरोपी मदन महल प्लेटफार्म क्रमांक के वेटिंग रूम में जब बैठा हुआ था तब जीआरपी ने उसके पकड़कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी वेटिंग रूम में फिर किसी को निशाना बनाने की तलाश में था। जिससे लूट की सारी सामग्री भी जब्त कर ली गई है।
जबलपुर से होकर जाएगी लोकमान्य तिलक टर्मिनस-समस्तीपुर स्पेशल : जबलपुर से मुंबई और समस्तीपुर जाने के लिए जल्दी रेलवे समर स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। इसकी तैयारी पूरी कर और इसका समय सारणी भी जारी कर दी गई। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त यातायात क्लियर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 01043/01044 लोकमान तिलक टर्मिनस समस्तीपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट समर स्पेशल ट्रेन 18-18 ट्रिप चलाने का निर्णय लिया गया है, जो कि पश्चिम मध्य रेल के इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों से होकर गुजरेगी। रेलवे के मुताबिक गाड़ी संख्या 01043 एलटीटी से समस्तीपुर सुपरस्टार स्पेशल ट्रेन प्रत्येक रविवार एवं गुरुवार को 10 अप्रेल से 10 जून तक एलटीटी स्टेशन से 12:15 बजे प्रारम्भ होकर भुसावल 19:10 बजे अगले दिन इटारसी स्टेशन से 00:30 बजे, पिपरिया स्टेशन 01:40 बजे, जबलपुर स्टेशन 04:30 बजे, कटनी स्टेशन 07:00 बजे, मैहर स्टेशन 07:42 बजे एवं सतना 08:25 बजे होकर गुजरेगी। प्रयागराज छिवकी 11:40 बजे और 21:15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी।