नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर: फूल एव बलून से सजी-धजी जबलपुर-रायपुर इंटरसिटी ट्रेन को रविवार को हरी झंडी दिखाई गई। इस दौरान मुख्य स्टेशन में समारोह आयोजित किया। जैसे ही ट्रेन के चलने का संकेत हुआ। स्टेशन भारत माता की जय के नारे से गूंज उठा और उद्घाटन स्पेशल ट्रेन का पहिया घूम पड़ा। उद्घाटन स्पेशल ट्रेन (01702) अपने सफर पर सुबह 11.30 बजे रवाना हुई। शुभारंभ समारोह से वर्चुअली रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव भी जुड़े।
रेलवे ने रविवार को एक साथ तीन नई ट्रेनों का औपचारिक शुभारंभ किया। जबलपुर-रायपुर के साथ ही रीवा-हड़पसर (पुणे) के साथ ही भावनगर-अयोध्या के मध्य उद्धाटन स्पेशल ट्रेन शुरू हुई। तीनों ट्रेन को सुबह 10.45 बजे प्रस्थान करना था। लेकिन शुभारंभ औपचारिकता में कुछ विलंब हुआ। उसके बाद तीनों ट्रेन सुबह लगभग 11.30 बजे गंतव्य के लिए प्रस्थान कर सकी। इसमें जबलपुर-रायपुर (01702) और रीवा-हड़सपर (02152) पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर मंडल की ट्रेन है। रीवा-हड़पसर उद्घघाटन स्पेशल ट्रेन को रीवा स्टेशन में आयोजित समारोह में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में रवाना किया गया। इसी दौरान रायपुर स्टेशन से भी इंटरसिटी उद्घाटन स्पेशल ट्रेन को जबलपुर के लिए हरी झंडी दिखाई गई।
जबलपुर से रायपुर इंटरसिटी ट्रेन की पहली यात्रा में साक्षी बने यात्रियों ने इस रेल सेवा पर हर्ष जताया। जबलपुर निवासी शीला सेनगुप्ता ने बताया कि उनके स्वजन रायपुर में रहते हैं। अभी ट्रेन के विकल्प की कमी से आने-जाने में समस्या थी। इस ट्रेन से समस्या दूर हो गई। वह उद्घाटन स्पेशल से ही अपने स्वजन से मिलने रायपुर जा रही हैं। गजेंद्र वैष्णव ने बताया कि इस ट्रेन से दुर्ग अब जल्दी पहुंच जाएंगे। सबसे बड़ी बात सुबह ट्रेन में बैठेंगे और दोपहर में घर पहुंच जाएंगे। पूरी रात यात्रा में निकल जाती थी। उद्घघाटन स्पेशल ट्रेन की सवारी भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भी किया।
इंटरसिटी ट्रेन का सोमवार से नियमित संचालन शुरू हो जाएगा। सोमवार को ट्रेन संख्या 11701 रायपुर से जबलपुर के लिए चलेगी। मंगलवार से ट्रेन दोनों दिशाओं में चलने लगेगी। यह ट्रेन प्रतिदिन रायपुर से दोपहर 2.45 बजे प्रस्थान कर रात को 10.45 बजे जबलपुर पहुंचेगी। मुख्य स्टेशन से सुबह छह बजे रवाना होकर दोपहर 1.50 बजे रायपुर पहुंचेगी। रीवा-हड़पसर ट्रेन सप्ताह में एक दिन संचालित होगी। जिसका नियमित संचालन छह अगस्त से होगा। ट्रेन संख्या 20152 प्रत्येक बुधवार को रीवा से सुबह 6.45 बजे प्रस्थान कर सुबह 10.10 जबलपुर और अगले दिन सुबह 9.45 बजे हड़पसर पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 20151 हड़पसर से दोपहर 3.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर को 1.10 बजे जबलपुर और फिर उसी दिन शाम को 5.30 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी। सीटों का आरक्षण आरंभ हो गया है।
लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, महापौर जगत बहादुर अन्नू, राज्य सभा सांसद सुमित्रा बाल्मिक, सासंद आशीष दुबे, विधायक अजय विश्नोई, अशोक रोहाणी, अभिलाष पांडे स्टेशन में उपस्थित थे। अतिथियों ने संबोधित करते हुए कहा कि इंटरसिटी ट्रेन मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मध्य रेल संपर्क के विस्तार में उपयोगी साबित होगी। रायपुर और जबलपुर सहित इस रेलमार्ग के स्टेशन के यात्रियों के आवागमन को सरल एवं सुविधाजनक बनाएगी। कार्यक्रम में पश्चिम मध्य रेल महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय, जबलपुर मंडल रेल प्रबंधक कमल तलरेजा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशांक गुप्ता, स्टेशन डायरेक्टर संजय शर्मा, स्टेशन उप अधीक्षक संजय कुमार जैसवाल, मंडल मुख्य टिकिट निरीक्षक संदीप श्रोती, पार्सल विभाग के अधिकारी गौतम राय उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें: खुशखबरी: सस्ता होगा होम लोन और EMI...SBI ने रिपोर्ट में बताया RBI घटाएगा रेपो रेट!