नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर । रेलवे एक-एक कर ट्रेनों का समय बदल रहा है। जबलपुर के बाद रेलवे ने अब रीवा से रवाना होने वाली ट्रेनों का समय बदल दिया गया है। इनमें वंदेभारत ट्रेन से लेकर महामना, राजकोट सुपरफास्ट, चिरमिरी, रीवा शटर और चिरमिरी समेत एक दर्जन ट्रेन शामिल हैं। हालांकि इनके समय में 5 से 20 मिनट का ही फेरबदल किया गया है।
रीवा से चलकर जबलपुर होते हुए रानीकमलापति जाने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस का समय बदल दिया गया है। गाड़ी संख्या 20174 रीवा-रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस 11 अगस्त से अब रीवा स्टेशन से सुबह 5.20 पर रवाना होगा, जबकि अभी तक यह 5:30 बजे रवाना होती है।
दरअसल रेल प्रशासन द्वारा ट्रेनों के समय में किए गए बदलाव की जरूरत का अध्ययन किया गया, इसके बाद ट्रेनों का समय बदला जा रहा है। रेलवे के मुताबिक यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रीवा स्टेशन से प्रारम्भ होने वाली ट्रेनों के समय में आंशिक संशोधन किया गया है।
इन ट्रेनों का बदलेगा समय
रेलवे ने यात्री ट्रेनों के समय में बदलाव कर दिया है। रीवा स्टेशन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20906 रीवा-एकता नगर महामना एक्सप्रेस अभी रात्रि 20:55 बजे रवाना होती है, लेकिन 10 अगस्त से यह ट्रेन रात्रि 20:45 बजे रवाना होगी।गाड़ी संख्या 22938 रीवा-राजकोट सुपरफास्ट एक्सप्रेस का रीवा स्टेशन पर पूर्व प्रस्थान समय रात्रि 20:55 बजे था, जिसे संशोधित कर 12 अगस्त से इसे रात्रि 20:45 रवाना किया जाएगा।
गाड़ी संख्या 11751 रीवा-चिरमिरी चिरमिरी एक्सप्रेस का रीवा स्टेशन पर अभी रात्रि 19:20 बजे रवाना होती है, अब 12 अगस्त से 19:10 बजे रवाना होगी। गाड़ी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस अभी रात्रि 22:15 बजे रवाना होती है अब 11 अगस्त से यह ट्रेन रात्रि 22:05 बजे रवाना होगी।
गाड़ी संख्या 12186 रीवा-रानी कमलापति रीवांचल एक्सप्रेस 11 अगस्त से रात्रि 19 :55 बजे, गाड़ी संख्या 11754 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस 12 अगस्त से शाम 17:10 बजे रवाना होगी। गाड़ी संख्या 11756 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस 11 अगस्त से शाम 17:10 बजे और गाड़ी संख्या 12427 रीवा-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 12 अगस्त से शाम 16:20 बजे रवाना होगी।
इनका भी बदला समय