नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर: जिले में दो पहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने पकड़ा। शहपुरा और पनागर में 6 आरोपी पकड़े गए हैं जिनके पास से 16 दो पहिया वाहन जिनकी कीमत करीब 12 लाख रुपये है, जब्त हुए है। पुलिस ने चोरी के वाहन खरीदने वाले तीन लोगों को भी आरोपी बनाया है।
पूछताछ में पता चला है कि वाहन चोरी करने के बाद वे उन वाहनों को कबाड़ के दाम पर बेच देते थे। कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में नाबालिग आरोपियों के नाम भी सामने आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि पनागर से चोरी हुई बाइक पर अधारताल नेता कालोनी निवासी मो. आदिल नामक युवक सैर सपाटा कर रहा है। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ा और वाहन के संबंध में पूछताछ किए जाने उसने पनागर क्षेत्र से चोरी करना कबूल किया।
वहीं उसने अपने साथी मो. मेहराज के साथ मिलकर गोरखपुर से मोपेड क्रमांक एमपी 20 एसजे 8240, माढ़ोताल से मोपेड क्रमांक एमपी 20 जेडएस 8793 चोरी कर उन वाहनों को अधारताल कटरा मस्जिद के पास रहने वाले सद्दाम उस्मानी को 5-5 हजार में बेचना बताया।
साथ ही उसने बताया कि, सुदामा बर्मन के साथ मिलकर भेड़ाघाट से बाइक क्रमांक एमपी 22 एमएफ 7403 और गोराबाजार से मोपेड क्रमांक एमपी 20 जेडएच 7964 चोरी कर कैलाश धाम निवासी ओम बेन को 5-5 हजार में बेचना बताया।
यह भी पढ़ें: Sumedi Kidnaping: पीड़ितों से मिलने पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, भाजपा पर लगाया आरोप
इसी तरह अपने एक नाबालिग साथी के साथ मिलकर माढ़ोताल से मोपेड क्रमांक एमपी 20 जेडएच 3453, गौरीघाट से मोपेड क्रमांक एमपी 20 जेडसी 9866 चोरी कर कटंगी निवासी साहिद खान को 5-5 हजार में बेचना कबूल किया।
इसी तरह शहपुरा पुलिस ने चोरी की बाइक में घूमते बाइक क्रमांक एमपी 20 एनएम 3529 के चालक रवेंद्र उर्फ सागर गोंटिया को पकड़ा पूछताछ में उसने 2 बाइक व 3 मोपेड चोरी करना कबूल किया जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के वाहनों को बरामद किया।