Jabalpur-Indore Flight : जबलपुर से इंदौर के लिए एलायंस एयर के विमान ने पहली उड़ान भरी
जबलपुर से एलायंस एयर के विमान ने सुबह 10 बजे इंदौर के लिए अपनी पहली उड़ान भरी। सप्ताह में तीन दिन यह फ्लाइट होगी। दिल्ली से जबलपुर होकर भोपाल-ग्वालियर जाने वाली एलायंस एयर की उड़ान को बंद करने के बाद विमानन कंपनी ने इसकी शुरुआत की है।
By Mukesh Vishwakarma
Edited By: Mukesh Vishwakarma
Publish Date: Tue, 04 Oct 2022 07:37:48 AM (IST)
Updated Date: Tue, 04 Oct 2022 01:41:27 PM (IST)

जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। जबलपुर से एलायंस एयर के विमान ने सुबह 10 बजे इंदौर के लिए अपनी पहली उड़ान भरी। सप्ताह में तीन दिन यह फ्लाइट होगी। दिल्ली से जबलपुर होकर भोपाल-ग्वालियर जाने वाली एलायंस एयर की उड़ान को बंद करने के बाद विमानन कंपनी ने इसकी शुरुआत की है। इसका वर्चुअल शुभांरभ नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कर रहे हैं। डुमना एयरपोर्ट में दोपहर 12 बजे विमान सेवा प्रारंभ होने पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस विमान में आज 15 यात्री इंदौर के लिए रवाना हुए।
ज्ञात हो कि भोपाल रूट पर पैसेंजर नहीं मिलने की वजह से यह बदलाव हुआ है। विमान कंपनी के मुताबिक भोपाल के लिए कम ट्रैफिक होने की वजह से कंपनी के नुकसान उठाना पड़ रहा था, इसलिए जबलपुर से भोपाल सेवा को बंद कर इंदौर के लिए प्रारंभ किया है।
जानकारी के अनुसार दिल्ली से जबलपुर आने वाली एलायंस एयर का विमान सुबह 10 बजे भोपाल के लिए उड़ान भरता था। यहां से विमान ग्वालियर जाता था। अब इस मार्ग में भेापाल की जगह विमान इंदौर की उड़ान भरेगा। विमान कंपनी के प्रतिनिधि सनी ने बताया कि तीन अक्टूबर से यह बदलाव होगा। विमान का समय सुबह 10 बजे पूर्व निर्धारित ही रहेगा। इंदौर से विमान शाम 4.30 बजे उड़ान भरेगा और 5.30 बजे जबलपुर लौटेगा। यह विमान 78 सीटर होगा।
हफ्ते में तीन दिन उड़ान-
एयर अलायंस के सनी ने बताया कि जबलपुर से इंदौर की विमान सेवा हफ्ते में तीन दिन होगी। मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को विमान इंदौर के लिए उड़ान भरेगा।