
Jabalpur News : जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। शहर में बढ़ते डेंगू-मलेरिया जैसी मौसमी घातक बीमारियों की रोकथाम के लिए नगर निगम ने 16 टीमें गठित कर मंगलवार को दौड़ा दिया। नगर निगम परिसर से डेंगू, मलेरिया से बचाव के प्रति जागरूकता रथ सहित कीटनाशक दवा, फागिंग मशीन से लैस टीमों को हरी झंडी दिखाकर वार्डों में रवाना किया गया।
महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े के निर्देश पर कीटनाशक युक्त दवा एवं मच्छर नाशक दवा का शहर के सभी क्षेत्रों में व्यापक रूप से छिड़काव कराया जाएगा। विदित हो कि एक अक्टूबर 2023 के अंक में ‘नईदुनिया’ ने ‘डेंगू के आठ मामले सामने आए, दो मरीजों की हो चुकी है मौत’ शीर्षक से प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। जिस पर नगर निगम प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए टीम रवाना की।
टीम को हरी झंडी दिखाते हुए स्वास्थ्य प्रभारी व एमआइसी सदस्य अमरीश मिश्रा ने बताया कि नगर निगम द्वारा डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी बीमारियों की रोकथाम के लिए प्रत्येक संभाग में कीटनाशक दवा छिड़काव एवं फागिंग कार्य के लिए 16 टीम रवाना की गई हैं। स्वास्थ्य अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि सायंकालीन व्हीकल माउंटेन फागिंग मशीन से गढ़ा, चेरीताल, दादा ठन ठन पाल वार्ड, गैरीसन मैदान, सर्किट हाउस में दवाओं का छिड़काव कराया गया, मुख्यालय मलेरिया टीम द्वारा राइट टाउन, केशव कोटी, आवास योजना कार्यालय एंव मार्बल सिटी हास्पिटल में कीटनाशक दवा छिड़काव का कार्य एंव फागिंग का कार्य किया गया। इसी तरह ये टीमें अब हर वार्ड में पहुंच कर कीटनाशक दवा का छिड़काव व फागिंग का कार्य करेगी।
मौसम में बदलाव के साथ ही लोग मलेरिया, चिकनगुनिया, टायफाइड, पीलिया जैसी घातक बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। एडीज मच्छराें के काटने से होने वाली बीमारी डेंगू के घोषित तौर पर आठ मामले सामने आ चुके हैं, जबकि शहर में दो युवकों की मौत हो चुकी है। मृतकों के परिजन मौत का कारण डेंगू ही मान रहे हैं। वहीं जिला मलेरिया विभाग का दावा है कि अब तक डेंगू से किसी की मौत नहीं हुई है। शासकीय व निजी अस्पतालों में रोजाना डेंगू के मरीज पहुंच रहे हैं।