बनखेड़ी में रुकेगी अमरावती
रेलवे ने पैसेंजर की मांग को देखते हुए अमरावती ट्रेन को अब बनखेड़ी में रोकने का निर्णय लिया है। हालांकि यह ठहराव प्रायोगिक है। ट्रेन 12160, 59 को 28 अगस्त ने 6 माह के लिए बनखेड़ी में रोका जाएगा। ट्रेन जबलपुर से जाते वक्त रात 11.08 पर और नागपुर से आते वक्त सुबह 04.19 पर एक मिनट के लिए ठहरेगी।
By
Edited By:
Publish Date: Sat, 25 Aug 2018 01:52:21 AM (IST)
Updated Date: Sat, 25 Aug 2018 01:52:21 AM (IST)
जबलपुर। रेलवे ने पैसेंजर की मांग को देखते हुए अमरावती ट्रेन को अब बनखेड़ी में रोकने का निर्णय लिया है। हालांकि यह ठहराव प्रायोगिक है। ट्रेन 12160, 59 को 28 अगस्त ने 6 माह के लिए बनखेड़ी में रोका जाएगा। ट्रेन जबलपुर से जाते वक्त रात 11.08 पर और नागपुर से आते वक्त सुबह 04.19 पर एक मिनट के लिए ठहरेगी।