जबलपुर से चलने वाली ट्रेनों में दिए नए स्टॉपेज
जबलपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि जबलपुर से सिंगरौली जाने वाली सिंगरौली इंटरसिटी अब तीन और स्टेशनों पर रुकेगी। रेलवे ने निर्णय लिया है कि जबलपुर से सिंगरौली के बीच चलने वाली इंटरसिटी 11651-52 को जोबा और गजराबहरा स्टेशन पर रोका जाएगा। वहीं जबलपुर से अजमेर जाने वाली ट्रेन 12181-82 दयोदय एक्सप्रेस को अब इंद्रगढ़ सुमेरगंज मंडी में रोका जाएगा। रेलवे
By
Edited By:
Publish Date: Fri, 25 Jan 2019 07:18:41 AM (IST)
Updated Date: Fri, 25 Jan 2019 07:18:41 AM (IST)
जबलपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
जबलपुर से सिंगरौली जाने वाली सिंगरौली इंटरसिटी अब तीन और स्टेशनों पर रुकेगी। रेलवे ने निर्णय लिया है कि जबलपुर से सिंगरौली के बीच चलने वाली इंटरसिटी 11651-52 को जोबा और गजराबहरा स्टेशन पर रोका जाएगा। वहीं जबलपुर से अजमेर जाने वाली ट्रेन 12181-82 दयोदय एक्सप्रेस को अब इंद्रगढ़ सुमेरगंज मंडी में रोका जाएगा। रेलवे ने निर्णय लिया है कि इन ट्रेनों का नए स्टेशन में दो मिनट का रोका जाएगा।
नए स्टॉपेज में रुकेगी इंटरसिटी
जबलपुर से रवाना होने वाली सिंगरौली इंटरसिटी को 28 जनवरी से इन नए स्टॉपेज में रोकने का निर्णय लिया है। जानकारी के मुताबिक जबलपुर-सिंगरौली ट्रेन 11651 रात 7.28 पर जोबा और रात 8.32 पर गजराबहरा स्टेशन पर रुकेगी। सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी 11652 गजराबहरा में सुबह 5.35 पर और जोबा में सुबह 6.43 पर दो मिनट ठहरेगी। जबलपुर से अजमेर जाने वाली ट्रेन 12181 इंद्रगढ़ में सुबह 8.44 एक निमट रुकेगी। वहीं अजमेर से जबलपुर आने वाली 12182 को रात 8.30 पर यहां एक मिनट के लिए ही रोका जाएगा।