Jabalpur News: हाइवे से बरगी बांध तक 28 किलोमीटर का टोल 250 रुपये चुकाते हैं लोग
हाइवे से बरगी बांध जाने वालों को टोल टैक्स के नाम पर 250 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं। जबकि मार्ग की लंबाई 28 किलोमीटर है।
By Ravindra Suhane
Edited By: Ravindra Suhane
Publish Date: Mon, 14 Dec 2020 01:15:00 PM (IST)
Updated Date: Mon, 14 Dec 2020 01:15:27 PM (IST)

जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। नेशनल हाइवे के बायपास और अन्य मार्गो का निर्माण शहर के चारों तरफ तेजी से किया गया है। लेकिन सड़क निर्माण के बाद वाहन चालकों के सामने टोल टैक्स की समस्या भी खड़ी हो गई है। हाइवे से बरगी बांध जाने वालों को टोल टैक्स के नाम पर 250 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं। जबकि इस मार्ग की लंबाई 28 किलोमीटर है। इस बारे में टोल टैक्स नाका वालों से किसी तरह की पूछताछ नहीं हो सकी कि आखिर इतनी कम लंबाई की सड़क के लिए इतना ज्यादा टोल क्यों लिया जा रहा है। आने वाले महीनों में शहपुरा से जबलपुर के बीच भी नया टोल नाका तैयार हो जाएगा। जिसका निर्माण भी लगभग हो चुका है। जबकि सड़क निर्माण 50 फीसदी भी नहीं हो सका है।
लंबाई के हिसाब से होता निर्धारण: जितनी लंबाई में सड़क का निर्माण किया गया है। उसी हिसाब से टोल का निर्धारण भी किया जाता है। लेकिन यहां लंबाई को दरकिनार कर दिया गया है। शहर के प्रबुद्ध वर्ग का कहना है कि इस बारे में जिला प्रशासन स्तर पर जांच व कार्रवाई होनी चाहिए।
यहां भी समस्या: सिहोरा से जबलपुर के बीच टोल नाका संचालित है। सिहोरा और उसके आस पास के ग्रामीणों को भी शहर आने और जाने के समय टोल चुकाना होता है। कुछ समझदार वाहन चालकों द्वारा फास्ट टैग का उपयोग किया जाता है। लेकिन जिन लोगों को जरूरी कार्यों से शहर आना हो तो उन्हें भी टोल देना पड़ता है। एक ही जिले का निवासी होने के बाद भी हाइवे उपयोग करने वालों को यह राशि देनी पड़ रही है।