Jabalpur News: नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। रेलवे स्टेशनों में इन दिनों सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान आरपीएफ ने जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म छह पर एक यात्री के लगेज की जांच की। इस दौरान उनके बैग की जांच करने पर नौ लाख 70 हजार एक सौ रुपये मिले, जिसे जब्त कर लिया गया है। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गाड़ियों की सघन चेकिंग की गई।
प्लेटफार्म नंबर छह पर आरपीएफ पोस्ट टीम उपनिरीक्षक अरविंद सिंह के साथ जितेंद्र तिवारी, दामोदर पटेल, अजित सरोज के साथ जीआरपी द्वारा संयुक्त अभियान के तहत कार्रवाई हुई। आरपीएफ ने बताया कि राजेश कुमार गर्ग, पिता स्वर्गीय रामाश्रय, उम्र 54 साल निवासी कंचनपुर थाना अधारताल जिला जबलपुर को संदेहास्पद स्थिति में पाया।
व्यक्ति का बैग चेक करने पर उसमें नकदी मिली। इस संबंध में वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका और ना ही कोई रसीद पेश कर सका। इसके बाद रुपये जब्त कर आयकर विभाग को खबर दी गई।
विधानसभा चुनाव के दौरान शहर की सीमा में आने वाले हर वाहनों की जांच की जा रही है। इसके लिए चेक पोस्ट बनाए गए हैं। रविवार को पाटन के ग्राम वासन में लगाए गए अंतरजिला चेक पोस्ट पर रविवार को एफएसटी ने एक कार की जांच की, जिसमें साढ़े छह लाख रुपये नकद मिले, जिसे जब्त कर लिया गया है। कार सराफा कारोबारी की थी। सराफा कारोबारी से नकदी से जुड़ी पूछताछ की गई, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। जिसके चलते साढ़े छह लाख रुपये जब्त कर लिए गए।
यह राशि जिला कोषालय में जमा कराई जाएगी। पाटन विधानसभा के पाटन स्थित ग्राम वासन में अंतर जिला चेक पोस्ट लगाया गया है। यहां शहर में प्रवेश करने वाले प्रत्येक वाहन की जांच की जा रही है। रविवार को पोस्ट पर प्रभारी हीरालाल असाटी व उनकी टीम थी। इस दौरान दमोह की ओर से कार एमपी 20 सीएच 0245 प्वाइंट पर पहुंची। टीम ने कार को रोका।
कार चालक ने अपना नाम दमोह हटा निवासी ऋषिकांत सराफ बताया। कार की जांच करने के दौरान उसमें साढ़े छह लाख रुपये नकद रखे मिले। सभी पांच-पांच सौ रुपये के नोट थे। ऋषिकांत से एफएसटी ने इतनी रकम ले जाने के बारे में पूछा, तो वह कोई जवाब नहीं दे पाया, जिस पर रकम जब्त कर ली गई।