जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। रेलवे ने इन दिनों यात्रियों को ट्रेन की भीड़ से राहत देने के लिए न सिर्फ स्पेशल ट्रेन चलाई है बल्कि जो ट्रेनें पहले से चल रही हैं उनमें अतिरिक्त कोच लगाकर लंबी वेटिंग से भी राहत दी है । इस बीच जबलपुर से निकलने वाली उधना - दानापुर स्पेशल ट्रेन में यात्रियों को लंबी वेटिंग से राहत देने के लिए अतिरिक्त कोच लगाया गया है। यह ट्रेन 26 और 28 अप्रैल को चलेगी । इसके अलावा पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल हबीबगंज और कोटा रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों में भी अतिरिक्त कोच लगाकर यात्रियों को राहत दी गई है।
ट्रेन की जानकारी-
1- गाड़ी संख्या 09011 उधना-दानापुर वाया जबलपुर स्पेशल ट्रेन में 01शयनयान श्रेणी का 26 अप्रेल को और वापसी में गाड़ी संख्या 09012 दानापुर-उधना स्पेशल ट्रेन में 01 शयनयान श्रेणी का 28 अप्रेल को अतिरिक्त कोच लगाया जा रहा है।
2 - गाड़ी संख्या 06093 चैन्नई-लखनऊ वाया भोपाल स्पेशल ट्रेन में 02 शयनयान श्रेणी का दिनाँक 24 और 27 अप्रेल को अतिरिक्त कोच लगाया जा रहा है।
3, गाड़ी संख्या 09483 अहमदाबाद-बरौनी वाया हबीबगंज स्पेशल ट्रेन में 01 सामान्य श्रेणी का 25 से 27 अप्रैल तक और वापसी में गाड़ी संख्या 09484 बरौनी-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन में 01 सामान्य श्रेणी का 27 अप्रैल तक अतिरिक्त कोच लगाया जा रहा है।
4, गाड़ी संख्या 09489 अहमदाबाद-गोरखपुर वाया संत हिरदाराम नगर स्पेशल ट्रेन में 01 सामान्य श्रेणी का दिनाँक 25 से 27 अप्रैल तक और वापसी में गाड़ी संख्या 09490 गोरखपुर-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन में 01 सामान्य श्रेणी का दिनांक 26 से 28 अप्रेल तक अतिरिक्त कोच लगाया जा रहा है।
5, गाड़ी संख्या 09019 बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार वाया कोटा स्पेशल ट्रेन में 01 शयनयान श्रेणी का दिनांक 25 अप्रैल को और वापसी में गाड़ी संख्या 09020 हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन में 01 शयनयान श्रेणी का दिनांक 26 अप्रैल को अतिरिक्त कोच लगाया जा रहा है।
6 गाड़ी संख्या 09091 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर वाया संत हिरदाराम नगर, कटनी मुड़वारा एवं सतना स्पेशल ट्रेन में 01 सामान्य श्रेणी का दिनाँक 26 अप्रैल को और वापसी में गाड़ी संख्या 09092 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस में 01 सामान्य श्रेणी का दिनाँक 27 अप्रैल को अतिरिक्त कोच लगाया जा रहा है। यह सभी गाड़ी पूर्णतः आरक्षित है, अतः इनमें कन्फर्म टिकटधारी यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति है।