जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। यात्रियों को लंबी दूरी की ट्रेन में यात्रा के दौरान आरक्षित टिकट लेने के लिए रेलवे ने कई समर स्पेशल और स्पेशल ट्रेन चलाई हैं, लेकिन इन ट्रेनों में भी लंबी वेटिंग लग गई है। अब रेलवे ने इससे भी राहत देने के लिए इन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए दिए हैं।
दानापुर से जबलपुर होकर उधना जाने वाली समर स्पेशल ट्रेन आज दानापुर से रवाना होगी और बुधवार को जबलपुर आएगी । यहां पर 10 मिनट रुकने के बाद उधना के लिए रवाना होगी । इस ट्रेन में अतिरिक्त कोच लगाए हैं , जिससे 72 से ज्यादा वेटिंग क्लियर हो गई है। इसके अलावा पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल हबीबगंज और कोटा रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों में भी अतिरिक्त कोच लगाकर यात्रियों को राहत दी गई है।
ट्रेन की जानकारी-
1- गाड़ी संख्या 09012 दानापुर-उधना स्पेशल ट्रेन में 01 शयनयान श्रेणी का 28 अप्रेल को अतिरिक्त कोच लगाया जा रहा है।
2 - गाड़ी संख्या 06093 चैन्नई-लखनऊ वाया भोपाल स्पेशल ट्रेन में 02 शयनयान श्रेणी का 27 अप्रेल को अतिरिक्त कोच लगाया जा रहा है।
3, गाड़ी संख्या 09483 अहमदाबाद-बरौनी वाया हबीबगंज स्पेशल ट्रेन में 01 सामान्य श्रेणी का 27 अप्रैल और वापसी में गाड़ी संख्या 09484 बरौनी-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन में 01 सामान्य श्रेणी का 27 अप्रैल को अतिरिक्त कोच लगाया जा रहा है।
4, गाड़ी संख्या 09489 अहमदाबाद-गोरखपुर वाया संत हिरदाराम नगर स्पेशल ट्रेन में 01 सामान्य श्रेणी का 27 अप्रैल और वापसी में गाड़ी संख्या 09490 गोरखपुर-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन में 01 सामान्य श्रेणी का दिनांक 28 अप्रेल को अतिरिक्त कोच लगाया जा रहा है।
5, गाड़ी संख्या 09092 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस में 01 सामान्य श्रेणी का दिनाँक 27 अप्रैल को अतिरिक्त कोच लगाया जा रहा है। सभी गाड़ी पूर्णतः आरक्षित है, अतः इनमें कन्फर्म टिकटधारी यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति है।